Corona Update: देश के कई राज्यों समेत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखा जा रही है. पिछले एक सप्ताह से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा केस दिल्ली से सटे जिलों में देखे जा रहे हैं. जिसे देखते हुए योगी सरकार (Yogi Govt) ने 7 जिलों में मास्क पहनना एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया है. लेकिन क्या कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लोगों ने मास्क पहनना शुरू किया या फिर अब भी उनके लोग इसे लेकर लापरवाही बरत रहे हैं इसे लेकर एबीपी गंगा की टीम ने रियलिटी चेक किया.
मास्क को लेकर लापरवाह दिखे लोग
यूपी सरकार के आदेशानुसार गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापड़, बुलंदशहर, बागपत जैसे जिलों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन आज जब एबीपी गंगा की टीम इन जिलों में पहुंची तो लोग कोरोना को लेकर काफी लापरवाह दिखाई दिए. बाजारों में खुलेआम लोग कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए, ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था. वहीं जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो लोग या तो आनाकानी करते नजर आए तो वहीं कई ऐसे भी लोग मिले जिन्होंने कहा कि उन्हें इस आदेश की जानकारी ही नहीं है.
गाजियाबाद में भी मास्क लगाना जरूरी
गाज़ियाबाद की बात करें तो यहां 129 एक्टिव केस सामने आए हैं, जिसको लेकर प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए है. प्रशासन का कहना है कि कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं ऐसे में लापरवाही न बरतें. सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. हल्के लक्षण होने पर खुद क्वारंटीन करें इसके साथ ही मास्क पर खास जोर दिया जा रहा है. प्रशासन ने कोविड हेल्प डेस्क सेंटर के लिए नंबर भी जारी कर रखे है.
वहीं मेरठ का भी यही हाल है. मेरठ मंडल के तमाम जिले में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है, आबादी वाले क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर मास्क लगाया जाना बेहद जरूरी है. लेकिन मुश्किल तो ये है लोग मानने को तैयार नहीं होते, उनकी लापरवाही न सिर्फ उनके लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकती है.
ये भी पढ़ें-
UP News: उत्तर प्रदेश में 4 मई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, CM योगी ने दिए ये निर्देश
Aligarh News: सपा नेता का बयान - 'मुसलमानों को छेड़ा तो महिलाएं संभालेंगी मोर्चा', अब दर्ज हुआ मामला