UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल का माहौल बना हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं. इसी को लेकर बीते दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुरादाबाद पहुंचे थे. मुरादाबाद पहुंचे जेपी नड्डा ने बीजेपी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर सभी विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला था. जिसका आज सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने पलटवार किया है.

क्या था जेपी नड्डा का आरोपमुरादाबाद पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंच से बीजेपी की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने समाजवादी पार्टी को दंगे वाली पार्टी कहकर पुकारा था. जेपी नड्डा ने कहा था कि सपा और गुंडे एक दूसरे के पर्यायवाची हैं. आदि बातों को लेकर जमकर सपा पर बरसे थे.

सपा का पलटवारआपको बता दें की आज मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी से सांसद डॉ एसटी हसन के आवास पर कांग्रेस पार्टी के सद्दाम पार्षद ने सपा ज्वाइन की. वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद सलीम ने भी सपा को ज्वाइन किया. जिसके कार्यक्रम में सपा के सांसद ने बीते दिन जेपी नड्डा द्वारा सपा पर दिए गए बयानों का पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पुरानी कहावत है, छाज बोले तो बोले छलनी भी बोली. जिसमें 972 छेद इनके जो कैप्टन है उत्तर प्रदेश के इनके ऊपर दोनों के कितने मुकदमे हैं. 

बीजेपी पर आरोपसपा सांसद ने कहा कि मैं इतिहास में जाना नहीं चाहता. गुजरात के मुकदमें अगर याद दिलाए जाएं तो उनको पता चल जाएगा कि आपराधिक पार्टी कौन सी है. जिन लोगों ने एक यूनिट भी प्रोडक्शन नहीं बढ़ाया उनको यह बात कहना शोभा नहीं देता. पांच हजार मेगा वाट यूनिट अखिलेश जी ने बढ़ाएं. उनकी यूनिट के साथ यह सारा कैलकुलेशन के हिसाब से इसका ऐलान किया गया है. 300 यूनिट बिजली और किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: नाहिद हसन की गिरफ्तारी से दिलचस्प हुआ कैराना सीट पर जंग, अब रालोद अध्यक्ष ने कही ये बात

Aligarh News: रवि कुमार के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन से परिवार में खुशी, अब कोच ने कही ये बात