Cricketer Ravi Kumar: अंडर-19 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन कर चार विकेट लेकर रवि कुमार ने सबको चौंका दिया. सीआरपीएफ जवान के बेटे रवि कुमार ने अलीगढ़ जगदीश दत्त शर्मा क्रिकेट अकेडमी (जेडीएससीए) में प्रशिक्षण लिया है. रवि कुमार के प्रदर्शन के बाद अब परिवार में हर्ष का माहौल है.


कोच ने कही ये बात
रवि कुमार के कोच अरविंद भारद्वाज ने बताया कि 2014 में बॉल फेंकते हुए रवि मुझे रास्ते में मिला. मैंने उसके पापा से बात करके उसको अभ्यास कराना शुरू किया. उसने बहुत तेजी से वर्क आउट किया. मेरी अकेडमी से उसने 500 मैच खेले. मैं ही उसको बंगाल लेकर गया. रवि से सुबह ही बात हुई थी उसका फोन आया था. उसने अपने प्रदर्शन के बारे में पूछा, उसका भविष्य निःसंदेह बहुत अच्छा है. रवि के प्रदर्शन के बाद एकेडमी के बच्चों में बहुत उत्साह है और बच्चे काफी खुश हैं.


परिवार में खुशी
वहीं एकेडमी में रवि कुमार के साथी अजयवीर सिंह ने बताया कि 2014 से वह प्रैक्टिस में मेरे साथ 100 मैच खेला है. वह बहुत अच्छा खिलाड़ी और मैंने उसके साथ बहुत मैच खेले हैं. रवि अच्छे बॉलर के साथ-साथ बैटिंग भी अच्छी करता है. वहीं रवि कुमार की बहन और मां का कहना है कि शुरू से ही उसे क्रिकेट का शौक था. इसी वजह से उसको अकैडमी में दाखिल कराया और उसके बाद वह लगातार प्रैक्टिस कर आगे बढ़ता गया. अब जब हमें यह सुनने को मिला की अंडर-19 वर्ल्ड कप में उसने चार विकेट लेकर भारत का नाम रौशन किया है. यह हमारे लिए बेहद खुशी का पल था और हमारे साथ-साथ देश भी उसके इस कामयाबी पर खुशी मना रहा है.


ये भी पढ़ें-


Lata Mangeshkar: जानिए लता दीदी के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह अपने सबसे पसंदीदा शहर इंदौर कभी वापस नहीं गईं


Kanpur News: कानपुर में 19 साल से अनशन पर बैठे हैं मजदूर, जानें क्या है उनकी मांग?