UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की चर्चित हॉट सीट बनी कैराना विधानसभा का चुनाव दिलचस्प बना हुआ हैं. जब से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद से लगातार गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव बनता जा रहा हैं. 


सीएम योगी पर आरोप
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विधानसभा के ऊन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जयंत चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य न कराने के आरोप लगाए. वहीं मंच पर पहुंची नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने भी आगामी 10 फरवरी को लोगों से गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.


जयंत चौधरी ने कही ये बात
दरअसल, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कैराना विधानसभा के ऊन में कहा कि माहौल देख कर मुझे लग रहा है कि ऐसा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. बाबा तो गयो मैं नौजवानों के लिए एक बार कह कर जा रहा हूं. मैं लोहार वाली मारूंगा चौधरी अजीत सिंह ने इतनी फैक्ट्री लगाई थी. इस सरकार में कुछ लगवाया गया हो तो मुझे बताओ. बाबा जो बिजली-बिजली कर रहे हैं. एक भी कारखाना बिजलीघर पांच साल में योगी जी नहीं बना पाए. 


घटी जीडीपी
जब लोग घर-घर में बीमार पड़े थे डॉक्टर नहीं मिला. बिस्तर नहीं मिला, दवाई नहीं मिलेगी, लोग सिफारिश लगा रहे थे. 20 साल पहले जैसे टेलीफोन पर नेताओं की सिफारिश लगवा रहे थे. वह भी जमाना आपको याद होगा. आपको याद होगा जब कोविड-19 आम आदमी के सामने इतनी समस्याएं खड़ी कर दी. चाहे मजदूर हो, कारीगर हो जिस आंकड़े की हम बात करते हैं. जीडीपी में 2020 और 21 को छोड़ दें. 4.8 फीसदी दर उत्तर प्रदेश में रहा है. योगी जी के शासन में 2012 से 17 तक 6.9 फीसदी था. पहले की सरकार से भी ज्यादा इस सरकार में घट गए.


ये भी पढ़ें-


Aligarh News: रवि कुमार के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन से परिवार में खुशी, अब कोच ने कही ये बात


Kanpur News: कानपुर में 19 साल से अनशन पर बैठे हैं मजदूर, जानें क्या है उनकी मांग?