लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के घर भी कोरोना पहुंच गया है. बता दें कि उनकी पत्नी और कन्नौज से पूर्व सांसद डिंपल यादव  कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं उनकी बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. फिलहाल डिंपल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वहीं अखिलेश यादव की रिपोर्ट निगेटिव आई है.


डिंपल यादव ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्विटर पर दी


गौरतलब है कि  डिंपल यादव ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्विटर पर दी. हालांकि कल पूरे दिन इस बात के कयास लग रहे थे लेकिन समाजवादी पार्टी खारिज करती रही.डिंपल यादव ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल में मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.''






सीएम योगी ने फोन कर अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी का हाल जाना


डिंपल यादव ने तो खुद को आइसोलेट कर लिया. अब सवाल है कि रोजाना हजारों-लाखों की भीड़ को संबोधित कर रहे अखिलेश यादव क्या खुद को आइसोलेट करेंगे. हालांकि अखिलेश यादव की रिपोर्ट निगेटिव है.. लेकिन इस बीच अखिलेश अपनी रैलियों से रोजाना जिनको चुनौती दे रहे हैं. यानी सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन करके अखिलेश यादव की पत्नी और उनकी बेटी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सीएम योगी ने दोनों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की.


ये भी पढ़े


UK Election 2022: घनसाली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण, कांग्रेस पर भी साधा निशान


Omicron Variant: दिल्ली में क्रिसमस-नए साल के जश्न पर ओमिक्रोन की गाज, नियमों में सख्ती, बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल की समीक्षा बैठक