UP Weather Today 15 October 2022: यूपी (UP) में मानसून (Monsoon) अपने अंतिम दौर में जमकर बरसने के बाद वापस लौट गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान राज्य में मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप भी निकलेगी. धूप निकलने की वजह से उमस जैसी स्थिति बनेगी. हालंकि, हवाओं के चलते अधिक गर्मी भी नहीं होगी. वहीं सुबह और शाम में हल्की ठंड महसूस होगी. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा.

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अक्टूबर में मौसम खुशनुमा बना रहेगा. इस बीच सुबह-सुबह आसमान में धुंध का असर भी अब दिखने लगा है. इससे पहले शुक्रवार को यूपी में मौसम साफ रहा. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ. प्रदेश भर में हल्की धूप और हवा के चलते तापमान 30 डिग्री के आसपास ही बना रहा. दूसरी तरफ प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. लगभग 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बाढ़ प्रभावित गोरखपुर में पहुंचे. वहां उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री बांटी और अधिकारियों को आदेश जारी किए. आइये जानते हैं कि यूपी के प्रमुख जिलों में शनिवार को मौसम कैसा रहेगा?

लखनऊ मौसमलखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 105 दर्ज किया गया है.

वाराणसी मौसमवाराणसी में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 है.

ये भी पढ़ें- Moradabad Encounter: मुरादाबाद में मुठभेड़, एक लाख रुपये के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली

प्रयागराज मौसमप्रयागराज में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 62 रिकॉर्ड किया गया है.

कानपुर मौसमकानपुर में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 107 है.

गोरखपुर मौसमगोरखपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 87 दर्ज किया गया है.

आगरा मौसमआगरा में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौससम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 86 दर्ज किया गया है.