Encounter in Moradabad: यूपी (UP) के मुरादाबाद (Moradabad) में पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस से मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश जफर (Jaffar) घायल हो गया है. इनामी बदमाश जफर के पैर में गोली लगी है. इस मुठभेड़ में एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है. फिलहाल पुलिस ने इनामी बदमाश जफर को गिरफ्तार कर लिया है. यह मुठभेड़ मुरादाबाद के पाकबड़ा (Pakwara) इलाके में हुई. मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) ने बदमाश जफर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था.


गौरतलब है कि इससे पहले बदमाश जफर की तलाश में ही उत्तराखंड (Uttarakhand) के काशीपुर (Kahsipur) में पुलिस टीम पर हमला हुआ था. आपको बता दें कि अवैध खनन के मामलों से बदमाश जफर का अपराधिक इतिहास जुड़ा है. मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया (Akhilesh Bhadoria) ने बताया कि बदमाश जफर के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है. वहीं मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया है. आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बदमाश जफर उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के भरतपुर से फरार हो गया था, जहां कुछ दिन पहले यूपी पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी.



ये भी पढ़ें- UP Breaking News Live: अलीगढ़ में इमारत गिरने से चार घायल, ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिवलिंग की पूजा की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई


दिल्ली भागने के फिराक में था बदमाश जफर


वहीं एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि बदमाश जफर दिल्ली भागने की कोशिश में था. कैलसा रोड पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में उसके को पैर में गोली लगी है. बदमाश जफर मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में कांकरखेड़ा का रहने वाला है. आपको बता दें कि मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा पुलिस ने पिछले दिनों बदमाश जफर की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी की टीम यूपी की सीमा पार कर उत्तराखंड चली गई थी. वहां पर हुई फायरिंग में बीजेपी नेता की पत्नी की मौत हो गई. इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने ठाकुरद्वारा पुलिस के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था. हालांकि, जफर फरार होने में कामयाब हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रख दिया था.