Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर-18 की मल्टीलेवल पार्किंग से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. अभी यह नहीं पता चल सका है कि यह हत्या है, सुसाइड या कोई हादसा. फिलहाल, पुलिस पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाल कर मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है. 


पुलिस ने जांच में पाया है कि शुक्रवार की देर रात मृतक व्यक्ति मल्टी लेवल पार्किंग में एक वीडियो शूट कर रहा था और अचानक बैलेंस खोकर नीचे गिर गया. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. हालांकि उसके पास से जो मोबाइल मिला है, उसकी मदद से व्यक्ति की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने जानकारी दी कि मृतक यूट्यूब चैनल चलाता था और एक वीडियो के सिलसिले में मल्टीलेवल पार्किंग में गया था.



यह भी पढ़ें: Raebareli News: रायबरेली जिला अस्पताल में गैस लीक होने से मचा हड़कंप, 25 मरीज को किया गया शिफ्ट


गंभीर चोटें आने की वजह से नहीं बच सकी जान
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने जानकारी दी है कि शुक्रवार 14 अक्टूबर की रात 8.30-9.00 पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से एक 19 साल का युवक गिर गया. शख्स को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, उसे काफी सीरियस चोटें आई थीं, जिसकी वजह से डॉक्टर्स उसे बचा नहीं पाए और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नियमों के अनुसार, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


वहीं, एसीपी ने बताया कि मृतक के पास से उसकी आईडी के लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला है. बस एक फोन मिला था, जिसे खोलने की कोशिश की जा रही है ताकि उसके परिवार का पता लगाया जा सके. पूछताछ के दौरान मल्टी लेवल पार्किंग के कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि युवक पार्किंग में खड़े होकर वीडियो बना रहा था और इसके लिए ग्रिल पर खड़ा हुआ था. इसी दौरान उसका शायद पैर फिसला होगा, जिसकी वजह से असंतुलित होकर वह नीचे आ गिरा. कॉन्क्रीट की पक्की जमीन पर उसका सिर लड़ जाने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.