UP Weather and Pollution Report Today 04 June: यूपी (UP) में शनिवार को भी भीषण गर्मी और 'लू' का दौर जारी रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण यूपी में 5 जून तक हीट वेव के चलने के आसार हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने आठ जिलों में लू को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में प्रयागराज, आगरा, जालौन, झांसी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट और कौशांबी शामिल हैं. वहीं पूर्वी यूपी में गोरखपुर सहित कुछ जगहों पर आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश के दूसरे हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

इससे पहले शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से दो ज्यादा 42.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान प्रयागराज में 45.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद झांसी में 45 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 26 जून तक मानसून दस्तक दे सकती है. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?

लखनऊलखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 198 दर्ज किया गया है.

वाराणसीवाराणसी में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 106 है.

प्रयागराजप्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 148 रिकॉर्ड किया गया है.

कानपुरकानपुर में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 215 है.

गोरखपुरगोरखपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 46 दर्ज किया गया है.

अयोध्याअयोध्या में अधिकतम तापमान 46.2 और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 156 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.

मेरठमेरठ में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 260 दर्ज किया गया है.

आगराआगरा में अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 102 दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

CM Yogi Birthday: सीएम योगी के जन्मदिन पर कटेगा 5100 किलो का केक, 5 लाख लोग एक साथ करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- चुनाव के दौरान SP ने दी थी एनकाउंटर की धमकी, फिर हुआ ये