Kanpur Violence Update: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) को लेकर योगी सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों के साथ बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के दौरान जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. ताजा हालात की बात करें तो कानपुर में रात भर शांति का माहौल रहा, किसी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई. पुलिस ने सख्त पहरा लगाया हुआ है.

घटना के बाद अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार

सीएम योगी ने शनिवार को साफ कर दिया है कि दोषियो को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को दोषियो से सख्ती के साथ निपटने का आदेश दिए हैं. इस घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल वहां भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. योगी के आदेश के बाद गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. आरोपियों की संपत्ति जब्त या ध्वस्त की जाएगी.

BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- चुनाव के दौरान SP ने दी थी एनकाउंटर की धमकी, फिर हुआ ये

घटनास्थल से 70 किलोमीटर दूर राष्ट्रपति और पीएम मोदी थे मौजूद

बता दें कि कानपुर में कल दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे. दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. ये बवाल उस वक्त हुआ जब घटना स्थल से करीब 70 किमी दूर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक कानपुर के परेड चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद कराया, जिसके बाद विवाद पैदा हुआ. यहां करीब एक हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए और दोनों तरफ से पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

Rajya Sabha Election 2022: कपिल सिब्बल और जयंत चौधरी सहित यूपी से राज्यसभा के सभी 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित