Pithoragarh DM Surprise Check Prime Minister Skill Development Center: प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र (Prime Minister Skill Development Center) में जिलाधिकारी को लगातार अनियमितता के साथ वहां पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों के वेतन (Salary) से कुछ हिस्सा प्रबंधक द्बारा लिए जाने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए केंद्र में छापा मारकर कर्मचारियों से बात करने के साथ केंद्र के रिकॉर्ड को चेक कर, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए. 


क्या बोले कर्मचारी
एक कर्मचारी पूजा शर्मा ने बताया हमारी सैलरी से कुछ पैसा हमसे मांगा जाता है, अगर हम ना दें तो हमारी सैलरी आधी होगी. हमसें बोला जाता है कि तुमको हटा दिया जाएगा. एक अन्य कर्मचारी विजय कुमार पंत ने बताया कि, ''वो यहां पर सीसीटीवी ट्रेनर था. मैडम ने बोला 6 दिन की सैलरी 330 रुपये के हिसाब से प्रतिदिन की आई है, बाकी जो होगा वो मुझे देंगे. मैंने साफ मना कर दिया कि मैं अपनी सैलरी से नहीं दे सकता हूं, जो हमारे एकाउंट में आता है वो भारत सरकार की तरफ से आता है, मैंने नहीं दी तो उन्होंने कहा कि कल से मत आना.''


औचक निरीक्षण में मिली खामियां 
जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया स्किल डेवलपमेंट सेंटर के खिलाफ शिकायत मिली थी. जो आउटसोर्सिंग से रखे जाने वाले कर्मचारी हैं उनसे जो मैनेजर हैं पैसे लेते हैं. मैंने यहां पर औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई सारी खामियां दिखी हैं. कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. डीएम के निरीक्षण के दौरान प्रबंधक मौजूद नहीं मिले बताया गया कि वो आउट ऑफ स्टेशन हैं.


ये भी पढ़ें:


BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- चुनाव के दौरान SP ने दी थी एनकाउंटर की धमकी, फिर हुआ ये


Rajya Sabha Election 2022: कपिल सिब्बल और जयंत चौधरी सहित यूपी से राज्यसभा के सभी 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित