UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज मंगलवार, 18 फरवरी 2025 को शुरू हुई. विपक्ष द्वारा हंगामे और शोर-शराबे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित किया. इस अभिभाष में राज्यपाल ने प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 4 एक्सप्रेस-वे का भी जिक्र किया.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण में प्रदेश में बनने वाले 4 एक्सप्रेस-वे को लेकर कहा कि- उत्तर प्रदेश को देश में एक्सप्रेस-वे के रूप में जाना जाता है. वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा 4 बड़े एक्सप्रेस-वे (यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे) संचालित है. इसके अलावा प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर एक्सप्रेस-वे के निर्माण का कार्य जारी है. देश के कुल एक्सप्रेस-वे में से सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में है.'
एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लॉजिस्टिक कॉस्ट में कमी- राज्यपाल
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में आगे कहा कि, 'चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे को फर्रुखाबाद से जोड़ने के लिए और गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेस-वे तथा जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के अंदर कनेक्टिविटी को बढ़ाने और लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करने के लिए नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है.'
- विंध्य एक्सप्रेस-वे- 320 किलोमीटर का ये एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से शुरू होकर सोनभद्र वाया मिर्जापुर, वाराणसी और चंदौली को जोड़ेगा.
- प्रदेश में चंदौली से गाजीपुर में पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए स्पर रोड का निर्माण कार्य जारी है.
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए रीवा मार्ग से जोड़ने के लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा.
- गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से हरिद्वार को जोड़ने हेतु एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा.
एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश का सर्वांगीण विकास
राज्यपाल ने कहा कि इन एक्सप्रेस-वे के बनने से प्रदेश के अंदर कनेक्टिविटी बढ़ेगी. आधारभूत संरचना में विकास होने के साथ राज्य को आर्थिक रूप से भी लाभ मिलेगा. एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा. इसके साथ ही ईंधन में बचत होने के साथ प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी. यूपी में इन 4 एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा.
यह भी पढ़ें- यूपी बजट सत्र के पहले दिन सपा MLAs का अनोखा विरोध, किसी ने पहनी बेड़ियां, तो कोई साइकिल से लाया अस्थि कलश