यूपी बजट सत्र के पहले दिन सपा MLAs का अनोखा विरोध, किसी ने पहनी बेड़ियां, तो कोई साइकिल से लाया अस्थि कलश
बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी अपनी पूरी तैयारी के साथ आई थी. इस दौरान सपा विधायकों ने महाकुंभ, बेरोजगारी से लेकर तमाम मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी की.
मेरठ की सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान अपने गले और हाथों में बेड़ियां डालकर सदन पहुंचे और उन्होंने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.
अतुल प्रधान ने अमेरिका द्वारा डंकी रूट से गए भारतीयों को बेड़ियों को जकड़ भेजे जाने का विरोध किया.
इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि मौजूदा सरकार जनता को बेड़ियों में जकड़ रही है और आम लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है.
वहीं सपा MLC आशुतोष सिन्हा ने महाकुंभ में मारे गए लोगों का मुद्दा उठाया, सपा लगातार भगदड़ हादसे में मारे गए लोगों का सही आंकड़ा छुपाने का आोरप लगा रही है.
सपा नेता साइकिल से विधानसभा पहुंचे, उन्होंने हाथ में अस्थि कलश ले रखा था. उनके विरोध प्रदर्शन का तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है.
वहीं एक तरफ़ सपा विधायक विधानसभा भवन के सामने सीढ़ियों पर भी विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दिए. उन्होंने हाथ में लाल और काले रंग के पोस्टर ले रखे थे.