यूपी के वाराणसी में रास्ता और भूमि विवाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी से पूर्व विधायक के बेटे द्वारा धौंस दिखाकर कब्जा किया जा रहा है. 

फिलहाल इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है अब यह मामला वाराणसी के तहसील में है. लेखपाल द्वारा जमीन की नापी की जाएगी, उसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर वायरल है पूर्व विधायक के बेटे की दबंगई का वीडियो 

वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत बजरडीहा क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के मुताबिक लाल टी शर्ट पहना हुआ व्यक्ति भाजपा से पूर्व विधायक रहीं सुनीता सिंह का बेटा प्रशांत सिंह बताया जा रहा हैं. 

वीडियो में देखा जा रहा है कि एक गेट के सामने ही बाउंड्री खड़ी की जा रही है जिसमें उनकी मौजूदगी है और दूसरी तरफ से महिलाओं की आवाज भी सुनाई दे रही है. फिलहाल यह विवाद रास्ता और जमीन मामले को लेकर बताया जा रहा है. 

दूसरे पक्ष की तरफ से गीता देवी और उनके परिवार है.जब इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की. कागजात देखकर शांति बनाए रखने की अपील की.

लेखपाल द्वारा होगी नपाई

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. फिलहाल इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायत को लेकर पुलिस का कहना है कि रास्ते/ भूमि से संबंधित यह विवाद है. 

दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था के लिए पाबंद किया गया है तथा सक्षम न्यायालय से निस्तारण हेतु अनुतोष प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है. अब यह मामला तहसील में है और लेखपाल द्वारा जमीन नापी की जाएगी. देखना यह होगा कि इस मामले में दोषी कौन होता है.