UP Top 5 News Headlines: यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे जोर शोर से चल रहा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने एक बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने ये दावा बीजेपी (BJP) के राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद का नाम लेते हुए किया है. जिसके बाद राज्य में सियासी पारा हाई होने की संभावना है. Read More


पहलवानों का कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ आंदोलन जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है. तमाम निगाहें बृजभूषण पर टिकी हुई हैं कि वह अपने बचाव में आखिर क्या करेंगे? सूत्रों की मानें तो अगर बीजेपी उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला करती है तो वह समाजवादी पार्टी के साथ जा सकते हैं. Read More


वाराणसी (Varanasi) में एक अजब वोटर लिस्ट (Voter List) देखने को मिली है. इस लिस्ट में 48 बच्चों के पिता का एक ही नाम है. वोटर लिस्ट के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर इसे शेयर कर रहे हैं. लिस्ट में सभी वोटर्स के आगे पिता/पति के एक ही नाम लिखे हुए हैं. Read More


निकाय चुनाव में अपनी जीत को लेकर राजनीतिक दल बड़े बड़े दावे कर रहे हैं. ऐसा ही एक दावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने किया है. डिप्टी सीएम ने अपने दावे के साथ ही आंकड़े भी बताएं है. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान 85 और 15 की चर्चा से अलग एक आंकड़ा बताया है. डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से दावा करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "100 में 75 हमारा है, 25 में बंटवारा है और बँटवारे में भी हमारा है." Read More


कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) को जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मंत्री को उनके दफ्तर के सरकारी फोन पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर मारने की धमकी दी गई है. ये फोन कॉल उनके दफ्तर में तैनात समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने रिसीव की, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मंत्री को दी है. इस मामले में लखनऊ के हजरत गंज थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई गई है. Read More