Nand Gopal Gupta Nandi Death Threat: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) को जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मंत्री को उनके दफ्तर के सरकारी फोन पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर मारने की धमकी दी गई है. ये फोन कॉल उनके दफ्तर में तैनात समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने रिसीव की, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मंत्री को दी है. इस मामले में लखनऊ के हजरत गंज थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई हैं. 


खबर के मुताबिक औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को चार अलग-अलग अनजान नंबरों से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. ये फोन उनके दफ्तर में 19 अप्रैल को आए थे. इनमें से तीन मोबाइल नंबर और एक बेसिक नंबर बताया जा रहा है. इन सभी फोन कॉल्स को दफ्तर में तैनात समीक्षा अधिकारी ने उठाया. जिसके बाद इस मामले में 25 अप्रैल को डाक से हजरतगंज थाने में शिकायत भेजी गई थी और 3 मई को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.   


नंबरों के आधार पर जांच में जुटी पुलिस


थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक 19 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री के दफ्तर में सरकारी फोन पर चार अलग-अलग नंबरों से फोन आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस अब उन नंबरों की जांच में जुट गई है जिनसे ये फोन कॉल किए गए हैं. पुलिस ने इन नंबरों की कॉल डिटेल्स भी मंगाई है, जिससे कुछ सुराग मिलने की बात कही जा रही है. नंबरों के आधार पर पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने मोबाइल नंबर आधार पर जानकारियां जुटाने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Brij Bhushan Sharan Singh: पहलवानों के प्रदर्शन पर फिर बोले बृजभूषण सिंह, कहा- 'छोटों का काम उत्पात करना'