बलिया: यूपी के बलिया में पुलिस की संयुक्त टीम ने दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों को ही अपना निशाना बना कर असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार लुटेरों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग दिन दो बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों से असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए थे. पुलिस इन लुटेरों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी थी.


इन लुटेरों को पुलिस एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध असलहों के साथ ही लुटे हुए रुपये, बैग, आधार कार्ड, पासबुक और चेकबुक बरामद किए हैं. पुलिस इन लुटेरों के दो और साथियों के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. मगर अभी तक फरार दोनों लुटेरे अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.


गिरफ्तार किए गए लुटेरों में से एक का नाम ताहिर है जो बिहार के बक्सर का रहने वाला है और दूसरा अविनाश सिंह है जो बलिया का निवासी है. ये दोनों लुटेरे दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बनहरा से बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 82 हजार रुपये और दिनांक 9 नवंबर 2020 को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिसवार से एक और बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से अपने दो और साथियों के साथ असलहे के बल पर 2 लाख रुपए भरा बैग जिसमें रुपये के अलावा आधार कार्ड, पासबुक, चेकबुक और बैंक से जुड़े कागजातों को लूट कर फरार हो गए थे.


पुलिस की मानें तो इन दोनों लूटेरों ने लूट की दोनों घटनाओं को स्वीकार किया है.पकड़े गए इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. इनके फरार दो अन्य साथियों की भी तलाश जारी है.


बिहार: कांग्रेस के प्रदर्शन से RJD नाराज, शिवानंद तिवारी बोले- चुनाव जोरों पर था, राहुल पिकनिक मना रहे थे