उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कुछ समय पहले असिस्टेंट इंजीनियर के 113 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो इस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भी भर सकते हैं और इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी भी पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upenergy.in


ये पद असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन और कंप्यूटर साइंस/आईटी के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2022 है. इस तारीख के पहले जरूर अप्लाई कर दें.


वैकेंसी विवरण –


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 113 पद भरे जाएंगे, जिनका विवरण इस प्रकार है.


इलेक्ट्रिकल/पावर डिपार्टमेंट – 75 पद


इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन – 14 पद


कंप्यूटर साइंस/आईटी – 24 पद


शैक्षिक योग्यता -


यूपीपीसीएल के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए. जहां तक आयु सीमा की बात है तो 21 से 40 वर्ष के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए नीचे दिया नोटिस देख सकते हैं.


आवेदन शुल्क –


यूपीपीसीएल के असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए आपको 1180 रुपए शुल्क देना होगा. ये शुल्क सामन्य श्रेणी के लिए है. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप मं 826 रुपए देने होंगे.


विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके साथ ही इस नोटिस पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, मेडिकल ऑफिसर के 980 पदों पर मांगे गए आवेदन, जानें क्या है एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तारीख 


Rajasthan Shikshak Bharti 2022: राजस्थान में 32 हजार शिक्षक पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, जानें जरूरी तारीखें