UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी लोकसभा सीट रायबरेली और अमेठी पर कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाएगी यह भी संशय में है. हालांकि माना यही जा रहा है कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा उम्मीदवार होंगी. 


इस बीच अटकलें हैं कि अगर गांधी परिवार यहां से चुनाव नहीं लड़ता तो रायबरेली से किसी ब्राह्मण या दलित चेहरे पर कांग्रेस दाव लगा सकती है और अमेठी से किसी युवा पिछड़े चेहरे को चुनाव में उतारा जा सकता है.


एक ओर जहां रायबरेली में सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद से ही अटकलों का दौर जारी है वहीं अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वह इसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़कर दिखाएं. इससे पहले यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने भी दावा किया था कि प्रियंका और राहुल, अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं.


कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने के बाद से रायबरेली में उनकी जगह कौन चुनाव लड़ेगा, इसकी चर्चा तेज हो गई है. सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की हो रही हैं कि रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.


कांग्रेस के पास कौन सी सीटें?
राजनीतिक जानकर कहते हैं कि रायबरेली और अमेठी का गांधी परिवार से काफी पुराना नाता रहा है. इसी कारण इन सीटों पर पारिवारिक लोग ही अपनी किस्मत आजमाते रहे हैं. क़यास लग रहे हैं कि प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ सकती हैं. वह यूपी कांग्रेस की प्रभारी रही हैं और अमेठी और रायबरेली में काफ़ी एक्टिव भी रही है. सोनिया गांधी की अनुपस्थित में उन्होंने रायबरेली का दौरा कर वहां के लोगों से मिलती भी रही हैं.


Lok Sabha Election 2024: यूपी की इन पांच सीटों पर आज होगी बीजेपी की बड़ी बैठक, राजस्थान के सीएम भी रहेंगे मौजूद


सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा था कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया सहित 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी.