UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए बीजेपी रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. बीजेपी द्वारा जारी होने वाली सूची में 8 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा सकता है. बीजेपी (BJP) कैंप से कुछ इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं पार्टी राधामोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) और कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए आरपीएन सिंह (RPN Singh) को राज्यसभा भेंज सकती है. 


किनकी है चर्चा?
माना जा रहा है कि यूपी में से राज्यसभा के लिए पार्टी रविवार को 8 नामों का एलान करेगी. इसके अलावा बिहार से भी 2 उम्मीदवारों की सूची जारी होगी. यूपी से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों के पैनल में जफर इस्लाम, शिव प्रताप शुक्ला, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर, जयप्रकाश निषाद, लक्ष्मीकांत वाजपेयी और पूर्व डिप्टी डॉक्टर दिनेश शर्मा का नाम शामिल है. माना जा रहा है कि बीजेपी से दो ब्रह्मण चेहरों को राज्यसभा भेंजा जाएगा. 


UP Politics: विधान परिषद में सपा से छिन जाएगी विपक्ष की कुर्सी! BJP रचेगी इतिहास, जानें- कैसे बदला समीकरण?


इन 8 चेहरों की है चर्चा
विधायकों की संख्या के हिसाब से बीजेपी यूपी से 8 नेताओं को राज्यसभा भेज सकती है. इस बार जय प्रसाद निषाद, संजय सेठ, सुरेन्द्र नागर, शिव प्रताप शुक्ल और जफर इस्लाम राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं. लखनऊ में हुए कोर कमेटी की बैठक में इन सभी सांसदों के रिपीट करने की सिफारिश की गई है. वहीं बुलंदशहर के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह नागर पश्चिमी यूपी के गुर्जर नेता हैं. 


अगर राधामोहन दास अग्रवाल को टिकट मिला को फिर शिव प्रताप शुक्ल का नाम कटना तय है. खबर है कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का नाम भी राज्यसभा जाने वालों की लिस्ट में हो सकता है. वे यूपी के रामपुर के रहने वाले हैं. ऐसे में जफर इस्लाम का टिकट कट सकता है. इसमें संजय सेठ और सुरेन्द्र नागर दोनों ही समाजवादी पार्टी छोड़ कर बीजेपी में आए थे. दोनों ही बड़े कारोबारी हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP Weather Report: यूपी में कहीं गर्मी का सितम तो कहीं बारिश के बाद मिलेगी राहत, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम