UP News: देशभर में इन दिनों मंदिरों पर हुए अवैध कब्जे और अतिक्रमण को लेकर खूब चर्चा हो रही है. ज्ञानवापी (Gyanvapi), ताज महल (Taj Mahal) और कुतुब मीनार (Qutab Minar) को लेकर अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं. इस बीच कानपुर (Kanpur) महानगर की मेयर प्रमिला पांडे ने भी मंदिरों को लेकर मुहिम छेड़ दी है. महापौर का कहना है कि शहर में 100 से ज्यादा मंदिरों की स्थिति दयनीय है. जहां या तो कब्जा हो गया है और नहीं तो फिर उन्हें कूड़ाघर में तब्दील कर दिया गया है. जिन्हें आने वाले वक्त में मुक्त करवाते हुए सुंदरीकरण करवाया जायेगा.


कानपुर में छेड़ा अभियान
पूरे देश में इस वक्त ताजमहल, कुतुब मीनार, ज्ञानवापी और मथुरा के मुद्दे चर्चा में हैं. चर्चा इस बात की हो रही है कि यहां स्थापित मस्जिद हैं वो पहले मंदिर थी. अब एएसआई के सर्वे के साथ-साथ मामले कोर्ट में जा चुके हैं. कोर्ट रोजाना इन मामलों की सुनवाई कर रही हैं. इस बीच कानपुर में भी मंदिरों की दयनीय स्थिति को देखते हुए कानपुर महापौर ने अभियान छेड़ दिया है. कानपुर महानगर की मेयर प्रमिला पांडे ने शहर भर में चिन्हित 124 मंदिरों की दयनीय स्थिति को देखते हुए इन्हें मुक्त कराने और इनके सुंदरीकरण को लेकर मुहिम छेड़ दी है.


Champawat By-poll: धामी के चुनाव प्रचार में CM योगी बोले- चंपावत को विधायक नहीं, मुख्यमंत्री चुनने का मिला है मौका


इसी मुहिम के तहत मुस्लिम बहुल इलाकों में स्थित मंदिरों की स्थिति देखने पहुंची जहानगंज इलाके में 78 मंदिरों का मुआयना करने के बाद आग बबूला हो गई. महापौर प्रमिला पांडे ने स्थानीय मुस्लिम लोगों से ना केवल पड़ताल की बल्कि कब्जा किए गए मंदिरों की स्थिति को देखकर उन पर बरस पड़ी. उन्होंने कहा कि वहां पर में ताला बंद मिला और आगे कब्जा करके दुकान बनी हुई तो मैंने हथोड़ा मंगा के ताला तुड़वाया. ताला टूटने के बाद मंदिर में कूड़े का अंबार मिला, जिसे देखकर वह काफी और गुस्सा हो गईं.


क्या बोली महापौर?
महापौर प्रमिला पांडे ने मंदिरों के लिए छेड़े गए अभियान के तहत शहर के मुस्लिम इलाकों में पैदल भ्रमण किया. वो बेकनगंज, कंघी मोहाल, बजरिया इलाकों में मंदिरों की दुर्दशा देखकर नाराज हो गईं. मुस्लिम क्षेत्रों में मौजूद मंदिरों की जर्जर स्थिति, कई मंदिरों में हो चुके कब्जा और कई के हाल बहुत बदतर देखकर स्थानीय लोगों पर ही फुट पड़ी. हालांकि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कई थानों का फोर्स उनके साथ रही. महापौर प्रमिला पांडे के तेवर काफी सख्त हैं और उनका कहना है कि एक हफ्ते में इन मंदिरों की स्थिति को सुधारा जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UP News: सांसद वरुण गांधी के बाद अब मां मेनका गांधी ने BJP सरकार पर साधा निशाना, जानिए- क्या कहा?