UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक मंत्री संजय निषाद ने मछुआ समाज को अनुसूचित जाति आरक्षण देने की मांग दोहराई है.
निषाद पार्टी ने कार्यकर्ताओं के समायोजन और सीटों पर चुनाव चिन्ह को लेकर भी सुझाव रखे है. मंत्री संजय निषाद ने मछुआ समुदाय से जुड़े कई लंबित मुद्दों को गृह मंत्री के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि मछुआ समाज लंबे समय से अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है और अब वक्त आ गया है कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए.
संजय निषाद ने की ये पोस्टसंजय निषाद और गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान संतकबीरनगर से पूर्व सांसद प्रवीण निषाद, विधायक श्रवण कुमार निषाद और अमित कुमार निषाद मौजूद थे.
संजय निषाद ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी भी दी. उन्होंने लिखा- आज नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट करते हुए. साथ में राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद, लोकप्रिय विधायक इंजीनियर श्रवण कुमार, राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अमित कुमार निषाद.
मुलाकात के बाद मंत्री निषाद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने गृह मंत्री से मछुआ समुदाय को अनुसूचित जाति में आरक्षण देने की मांग दोहराई. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन में यह मुद्दा प्रमुख था. उन्होंने कहा कि 'मझवार, तुरैहा और अन्य मछुआ उपजातियों के बच्चों को शिक्षा, छात्रवृत्ति, रोजगार और राजनीतिक भागीदारी में आरक्षण मिलना जरूरी है.'
डॉ. संजय निषाद ने बताया कि गृह मंत्री ने इस मुद्दे पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द ही प्रमाणिक दस्तावेजों के आधार पर विस्तृत वार्ता करने का आश्वासन दिया है.
अखिलेश यादव बोले- 'ये आदमी भाजपा का है, बाहर कर दूंगा मैं इसको...' केशव ने शेयर किया वीडियो