OP Rajbhar News: सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है.  एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम नाश्ते पर नेताजी में संवाददाता मनोज्ञा लोईवाल से एक्सक्लूसिव बातचीत में राजभर ने कहा कि अखिलेश दिन में भाजपा के खिलाफ बोलते हैं, रात में गुलदस्ता लेकर मोदी-योगी शरणम गच्छामि. कार्यक्रम के दौरान राजभर ने कई सवालों के जवाब दिए. 


यह पूछे जाने पर कि चुनाव के समय ओम प्रकाश राजभर की सेटिंग कैसे सही हो जाती है? राजभर ने कहा कि आज की राजनीति में सेटिंगकरने में बीजेपी तो माहिर है ही. हम भी हैं लेकिन सत्ता और ताकत के दम पर वह हमसे बेहतर सेटिंग करते हैं.


राजभर ने कहा कि देखिए हम गुलामों को गुलामी का एहसास कराते हैं. जो आजादी के 76 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और नौकरी से वंचित हैं, हम उनके बीच में रहते हैं और उन्हीं के दम पर बड़े-बड़े पहलवान इस छोटे से कार्यालय में घुटना टेकते हैं.


Rajya Sabha Election 2024: 'अमित शाह से अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद यूपी में BJP ने उतारा था 8वां उम्मीदवार', इस नेता का दावा



बसपा चीफ बोले राजभर
पार्टी के गठन से जुड़े सवाल पर राजभर ने कहा कि मैंने पहले गांव-गांव गली-गली घूमा और अपने समाज में लोगों को जागृत किया. 14 साल तक मैंने यह काम किया. केंद्र में कांग्रेस , राज्य में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंत्री बनने का ऑफर किया लेकिन मेरा जो लक्ष्य था कि हम अपने समाज के लोगों को शिक्षित करें, उसमें मुझे 98 फीसदी सफलता मिली.


उन्होंने कहा कि मैं अपने दम पर नहीं, गरीबों के दम पर बोल रहा हूं. बसपा चीफ मायावती पर राजभर ने कहा कि वह चार बार सीएम रहीं. हां ये जरूर है कि वह एक्टिव नहीं हैं. इसलिए लोग साथ छोड़ रहे हैं. लेकिन उनका जो मूल वोट है, वो आज भी उनके साथ डटा हुआ है.