Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ज़ोरदार हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया यूपी में होने वाला निवेश यूपी की बजाय गुजरात में हो रहा है कि जिसकी वजह से पीडीए के लोग वहां काम करने के लिए मजबूर हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी यहाँ से प्रधानमंत्री बन रहे हैं और यहां के कारखाने गुजरात जा रहे हैं. 


अखिलेश यादव ने पूछा कि सबसे ज़्यादा निवेश गुजरात में ही क्यों हो रहा है. सीएम योगी कहते हैं कि यूपी में सेमी कंडक्टर की फैक्टरियां आएंगी. लेकिन, उन्हें पता ही नहीं कि ये कारखाने गुजरात चले गए. वो (पीएम नरेंद्र मोदी) प्रधानमंत्री तो यहां से बन रहे हैं और सेमी कंडक्टर का कारखाना गुजरात जा रहा है. तो फिर नौकरी किसे मिलेगी? क्या यूपी को लोगों को नौकरी मिलेंगी?


सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें इस बात की शिकायत नहीं हैं कि गुजरात में निवेश क्यों हो रहा है हम जानना चाहते हैं कि जब गुजरात में निवेश हो रहा है तो फिर यूपी में क्यों नहीं हो रहा? सबसे ज़्यादा निवेश गुजरात में ही क्यों हो रहा है.



बागी विधायकों पर भड़के अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने यहां सपा से बगावत करने वाले विधायकों को भी घेरा. जब उनसे पूछा गया कि इनमें से ज़्यादातर सवर्ण हैं तो अखिलेश यादव ने कहा कि वो भी पीडीए में आते हैं. इसका मतलब ही पीड़ित दुखी अगड़ा...उन्हें मंत्री बनना हैं इसलिए वो दुखी हैं... सरकार नहीं बनी इसलिए वो दुखी हैं... ठेका नहीं मिल रहा है वो दुखी हैं... सिक्योरिटी नहीं मिल रही इसलिए दुखी है...ऐसे लोग भी पीडीए में थे. अभी तो उन्हें पीडीए का भी सामना करना है, जिनका वोट लेकर वो आए उनका भी तो सामना करना है. कुछ लोगों पर मुक़दमे थे वो अब हल्के हो जाएँगे. कुछ पैकेज दिया गया होगा. लालच और स्वार्थ का कोई ट्रैप थोड़े ही होता है. 


सपा के बगावत करने वाले मनोज पांडे पर उन्होंने कहा कि वो तो हमें समय-समय पर जानकारी देते थे कि बीजेपी के लोग ऐसी साजिश कर रहे हैं आपको फंसाने के लिए.. आरएसएस के लोग प्लानिंग कर रहे हैं.. यहां बैठक हो रही है... अब वो सूचना कौन देगा ये सबसे बड़ी दिक्कत हमारे साथ आ गई है. उन्हें तो डिप्टी सीएम बना देना चाहिए सोचिए कितना बड़ा पद होगा तभी उनकी जो इच्छाएं हैं वो पूरी हो जाएंगी. 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को एक और झटका, RLD में शामिल हुईं बसपा की नगर पंचायत चेयरपर्सन