Maharajganj News: यूपी के महराजगंज जिले के सोनौली बार्डर पर ड्रग्स तस्‍करी के गोरखधंधे पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की चाबुक चली है. महराजगंज पुलिस, एसएसबी और सुरक्षा एजेंसियों ने कुल 119 किलोग्राम चरस की बड़ी खेप को पकड़ा है. इसमें कुल 8 आरोपियों को अरेस्‍ट किया गया है. इन आरोपियों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें एक आरोपी नेपाल और चार बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत 90 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है.


महराजगंज जिले के सोनौली थानाक्षेत्र के सोनौली बार्डर पर एसपी सोमेन्‍द्र मीणा के निर्देशन में तस्‍करी की रोकथाम के लिए चल रहे अभियान के तहत गुरुवार को सोनौली थानाध्‍यक्ष अभिषेक सिंह और चौकी इंचार्ज अनघ कुमार के साथ एसएसबी इंटेलिजेंस और जांच एजेंसियों को ये कामयाबी मिली. गुरुवार की सुबह 5 बजे के करीब पुलिस और एसएसबी के जवानों ने एक नेपाली नागरिक को अरेस्‍ट किया है. इसके पास से 9.900 किलोग्राम चरस बरामद की गई है. इसकी पहचान नेपाल राष्‍ट्र के दांग जिला के वार्ड नंबर 9 घोराई प्रहरी राम बहादुर खत्री के पुत्र बसंत खत्री को गिरफ्तार किया है.


पांच घंटे की अंदर दूसरी कार्रवाई
वहीं चरस की दूसरी खेप भी पांच घंटे के भीतर ही पकड़ी गई है. ये खेप भी नेपाल के सौनौली बार्डर से ही स्कॉर्पियो से सवार चार लोगों को ज्‍वाइंट आपरेशन में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने चेकिंग के दौरान अरेस्‍ट किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी बिहार के रहने वाले हैं. इनके पास से 71 किलोग्राम के करीब चरस बरामद हुई है. इनकी पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण के इनरवा थानाक्षेत्र के ग्राम इनरवा बाजार के रहने वाले नबी हसन मियां, बिहार के बेतिया जिला के रामनगर थानाक्षेत्र के मठिया गांव के रहने वाले गुड्डू यादव, कुशीनगर जिले के खड्डा थानाक्षेत्र के मुजौली बाजार की रानी देवी और बिहार के बेतिया जिला के रामनगर थानाक्षेत्र के मठिया गांव की रहने वाली सीमा देवी उर्फ मुन्नी के रूप में हुई है. 


चरस की पहली खेप के 10 घंटे के भीतर ही महराजगंज पुलिस के साथ एसएसबी और जांच एजेंसियों को उस वक्‍त बड़ी सफलता मिली, जब उन्‍होंने चरस की तीसरी खेप को बरामद किया. इसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है. नारकोटिक्‍स विभाग के पंकज दुबे ने बताया कि 71 किलोग्राम के आसपास चरस (मादक पदार्थ) बरामद किया गया है. उन्‍होंने बताया कि इस कार से पकड़े गए लोग बिहार के रहने वाले लोग हैं. उन्‍होंने बताया कि बीच और पीछे की सीट में नीचे जगह बनाकर इस चरस को छुपाकर नेपाल से भारतीय सीमा के भीतर लाया गया.


अपने शरीर में छुपाकर ला रहीं थी चरस
चरस की तीसरी बड़ी खेप 38 किलोग्राम की है. इसे नेपाल की रहने वाली तीन महिला तस्‍कर अपने शरीर में छुपाकर ला रही थीं. इन्‍हें भी पुलिस और एसएसबी की टीम के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने सटीक मुखबिरी के बाद गिरफ्तार किया है. इनसे सघन पूछताछ की जा रही है. नेपाल की रोलपा जिले के थाना लिवांग की सुनहरी की रहने वाली धनलाल की पत्‍नी शारदा, नेपाल के रकुम जिले के रकुमकोट थानाक्षेत्र के अरजल ग्राम के रहने वाले बल बहादुर की पत्‍नी प्रशंसा और नेपाल के सल्‍यम जिले के थाना थारमारे के सल्‍यम गांव के रहने वाले विवेक की पत्‍नी सरू के रूप में हुई है.