UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार, 18 मई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय बैठक की. इस बैठक में देश भर से अलग-अलग पदाधिकारी आए थे. बसपा की इस राष्ट्रीय बैठक में देश के हर राज्यों से पदधिकारियों ने हिस्सा लिया. आज की बैठक में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के साथ उनके भतीजे आकाश आनंद भी नजर आए.

हालांकि इस बार उनकी जगह बदली नजर आई. अक्सर बसपा की बैठकों में मायावती से थोड़ी दूर पर नजर आने वाले आकाश आनंद, इस बार आम कार्यकर्ताओं के साथ नजर आए. उनके साथ पिता आनंद भी दिखे.

यूपी पर क्या बोलीं बसपा चीफ?इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, कोऑर्डिनेटर हिस्सा लिया. बैठक में सारे नेशनल कोऑर्डिनेटर, जनरल सेक्रेटरी, और सभी प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए. बताया गया कि रविवार की बैठक का मुख्य फोकस यूपी, उत्तराखंड, पंजाब बिहार और तमिलनाडु था.

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में सत्ताधारी लोगों तथा सरकारी मशीनरी के जनविरोधी रवैये व मनमानी तथा विकास से ज्यादा विध्वंस आदि के कारण कानून का राज का अभाव होने के साथ-साथ बिजली, पानी, सड़क, सफाई व न्याय पाने की व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए मायावती ने कहा कि बी.एस.पी. ही लोगों की उम्मीदों की एकमात्र किरण है और इसके लिए पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने में पूरे तन, मन, धन की मिशनरी भावना से लगे रहना जरूरी है.

UP News: अखिलेश, ब्रजेश और केशव के सियासी घमासान में कूदे आचार्य प्रमोद कृष्णम, मायावती का किया जिक्र

इसके अलावा एक बयान में कहा गया है कि पार्टी की आल इण्डिया की हुई एक अहम बैठक में देश भर में बी.एस.पी. संगठन की मजबूती व पार्टी के जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने के लिए दिए गए कार्यों के प्रगति की गहन समीक्षा करने के साथ ही दिनांक 22 अप्रैल 2025 के घटित्त हुये पहलगाम आतंकी हत्याकाण्ड के संदर्भ में पाकिस्तान के विरुद्ध 'ऑपरेशन सिंदूर की गौरवमय सैनिक कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि जन व देशहित को प्रभावित होने से बचाने के लिए सरकार द्वारा अपराध नियंत्रण की तरह आतंकी निरोधक उपाय भी जरूरी हैं ताकि सिंदूर/सुहागों को उजड़ने से बचाने का दायित्व निभाया जा सके और इस क्रम में पाकिस्तान द्वारा परमाणु धमकी / ब्लैकमेलिंग को नहीं सहने की भारत सरकार की चेतावनी उचित कदम है.