UP News: किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विवादित बयान दिया है. भारतीय किसान यूनियन अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने किसान नेता राकेश टिकैत को आतंकवादी और देशद्रोही बताया है. अमित चौधरी ने किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर कहा कि राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देंगे. 

भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने किसान नेता राकेश टिकट को लेकर विवादित बयान दिया है. भारतीय किसान यूनियन अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने राकेश टिकैत को लेकर कहा कि, राकेश टिकैत लगातार गलत बयानबाजी करते हैं. उनके बयानों से साफ लगता है कि वह स्लीपर सेल हैं. आतंकवादी मानसिकता के साथ काम करते हैं और चाहे समाज हो या सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते हैं.

राकेश टिकैट की व्यापारियों को लेकर अशोभनीय टिप्पणी- अमित चौधरीभारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने बताया कि, हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत ने व्यापारियों को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे हम भी हैरान हैं. राकेश टिकैत व्यापारियों को बेईमान बता रहे हैं और उनका इंतजाम करने की बात कह रहे हैं, जबकि मैं कहना चाहता हूं कि देश का व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी है. व्यापारी की भूमिका देश की जीडीपी में अहम होती है. इसके साथ ही व्यापारी ही किसान की फसल का मूल्य देता है. किसान की फसल को खरीद कर बाजारों तक पहुंचाता है, तो किसान के लिए व्यापारी तो भगवान की तरह होना चाहिए. जबकि राकेश टिकैत व्यापारियों को लेकर अशोभनीय बात कह रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- सपा मीडिया सेल के X अकाउंट पर FIR दर्ज, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है मामला

उन्होंने आगे कहा, व्यापारियों से देश चलता है. अगर व्यापारी नहीं होंगे तो देश का विकास भी नहीं होगा और राकेश टिकैत उनका इंतजाम करने की बात कह रहे हैं. अमित चौधरी ने आगे कहा कि, राकेश टिकैत आतंकवादी स्लीपर सेल की मानसिकता के साथ काम करते हैं और ऐसे लोगों का सर कलम कर देना चाहिए. हम ऐलान करते हैं कि राकेश टिकैत का जो भी सर कलम करेगा उसे 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

सिर कलम करने वाले को दूंगा 5 लाख रुपये- अमित चौधरीभारतीय किसान यूनियन अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि, राकेश टिकैत की पगड़ी उतारने से अब केवल काम नहीं चलेगा, बल्कि सिर कलम करना पड़ेगा. जिस तरह के बयान और मानसिकता के साथ वह काम कर रहे हैं, अब केवल उनकी पगड़ी नहीं उछालनी बल्कि सर कलम करना है.  सिर कलम करने वाले को ₹5 लाख रुपये का इनाम दूंगा.