UP Politics:  ऑपरेशन सिंदूर के परिप्रेक्ष्य में आतंकवाद के खिलाफ अलग-अलग देशों में भेजे जा रहे सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी की नेता और हिमाचल प्रदेश स्थित मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत को भी शामिल करने की मांग की गई है. यह मांग समाजवादी पार्टी ने की है. सपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री आईपी सिंह ने यह मांग की है.

सपा नेता ने अपनी मांग में तंज भी कसा. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि शशि थरूर (तिरुवनंतपुरम) के साथ सांसदों के खास डेलिगेशन का हिस्सा कंगना रनौत (मंडी) को अवश्य बनाना चाहिए जो विदेशों में ये बताती कि भारत को 2014 में कैसे स्वतंत्रता मिली.

यूपी के 4 सांसदों को केंद्र सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, लिस्ट में पूर्व सांसद का भी नाम

कौन कौन है प्रतिनिधिमंडल में?बता दें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने का भारत का संदेश लेकर सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश जाएंगे, जिनमें से चार प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व सत्तारूढ़ दलों के नेता जबकि तीन की अगुवाई विपक्षी दलों के नेता करेंगे. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार रात सभी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के साथ इसके सदस्यों के नाम की सूची ‘एक्स’ पर पोस्ट की. 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाला प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाएगा. इस प्रतिनिधिमंडल में BJP से निशिकांत दुबे, पी कोन्याक, रेखा शर्मा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, राजनयिक हर्ष श्रींगला और सांसद सतनाम सिंह संधू शामिल हैं. BJP के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता वाला प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क का दौरा करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में BJP से डी पुरंदेश्वरी, शिवसेना (उबाठा) से प्रियंका चतुर्वेदी, राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना, कांग्रेस से अमर सिंह, BJP सांसद समिक भट्टाचार्य और राजनयिक पंकज शरण शामिल है. 

जनता दल (यूनाइटेड) सांसद संजय कुमार झा की अध्यक्षता वाला प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया जापान और सिंगापुर जाएगा. इसमें BJP से अपराजिता सारंगी, बृजलाल, पी बरुआ, हेमांग जोशी, कांग्रेस से सलमान खुर्शीद, तृणमूल कांग्रेस से यूसुफ पठान, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से जॉन ब्रिटास और राजनयिक मोहन कुमार शामिल है. शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), लाइबेरिया, कांगो और सियरा लियोन का दौरा करेगा. इसमें BJP से बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग, मदन कुमार मिश्रा, एसएस अहलूवालिया, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) से ई टी मोहम्मद बशीर, बीजू जनता दल से सस्मित पात्रा और राजनयिक सुजान चिनॉय शामिल है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया जाएगा. (PTI भाषा इनपुट के साथ)