UP Police Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नए साल में बड़ी खुशखबरी आई है. कांस्टेबल की भर्ती के बाद अब एसआई और एएसआई पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार भी खत्म हो गया है. यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं अब एक और मौका मिलेगा. 


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को यूपी पुलिस उपनिरीक्षक, पुलिस सहायक उपरनिरीक्षक और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक के 921 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए पुरूष और महिला अभ्यार्थी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. कुल पदों में 20 प्रतिशत पद महिला अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार https://upppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


SI और ASI के लिए इतने पदों पर निकली वैकेंसी
नोटिफिकेशन के तहत यूपी पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) समूह ग के लिए 268 पद है, जिनमें ओबीसी के लिए 71, एससी वर्ग 54, एसटी वर्ग 4 और ईडब्लूएस के लिए 25 आरक्षित किए गए हैं. पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) समूह ग के लिए 449 पदों पर वैकेंसी हैं. इनमें से ओबीसी के लिए 120, एससी वर्ग 93, एसटी वर्ग 7 और ईडब्लूएस के लिए 43 पद आरक्षित किए गए हैं. 


इनके अलावा  पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) समूह ग के लिए 204 पदों पर वैकेंसी हैं. इसके लिए कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 88, अन्य पिछड़ा वर्ग के 53, अनुसूचित जाति के 42, एसटी के दो पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 19 पदों को आरक्षित किया गया है. 


इन पदों पर 21 वर्ष से 28 वर्ष की आयु के अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी गईं है. ऐसे अभ्यार्थी जिनकी उम्र 1 जुलाई 2023 को 21 साल पूरी हुई हो और 28 साल से ज्यादा न हो. ज़्यादा जानकारी के लिए अभ्यार्थी https://upppbpb.gov.in पर जा सकते हैं और सारी जानकारी ले सकते हैं. 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए BJP का नया फॉर्मूला, जानिए कब आएगी प्रत्याशियों की पहली सूची, मिलने लगे संकेत