UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले एक तरह जहां विपक्षी दलों के गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर ही स्थिति साफ नहीं हो पाई है. इस बीच बीजेपी चुनाव की तैयारियों में बहुत आगे निकल गई है. भाजपा पहले से ही अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है तो वहीं केंद्रीय नेतृत्व से इशारा मिलने के बाद जमीन स्तर पर भी काम तेज हो गया है. माना जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने से पहले ही बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. 


पिछले दिनों दिल्ली में बीजेपी दफ़्तर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसमें शीर्ष नेतृत्व की ओर से इस तरह के संकेत मिले थे कि पार्टी आचार संहिता से पहले ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी. इस सूची में राज्य के प्रमुख चेहरों के नामों का एलान किया जा सकता है ताकि चुनाव से पहले ही माहौल बनाया जा सके. इसके साथ ही सूची में जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की जाएगी. 


दिग्गज चेहरों के नामों का एलान हो सकता है
उत्तर प्रदेश की बात करें तो पार्टी ने प्रमुख जिलों में दिग्गज चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है. पहली सूची में इनके नाम का एलान कर दिया जाएगा. इस दौरान पिछड़े और दलित वर्ग के प्रमुख चेहरों को टिकट दिए जाने की घोषणा कर दी जाएगी, इसके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों को 30 जनवरी तक चुनाव कार्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं. 


बीजेपी की ये तैयारी इसलिए भी ख़ास हो जाती है क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इस दौरान पूरे प्रदेश का माहौल राममय करने की तैयारी है. ऐसे में बीजेपी के पक्ष में माहौल तैयार होगा. उसी वातावरण में पार्टी में अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान करके चुनावी बिगुल फूंक देगी. इसलिए जनवरी तक सभी ज़िलों में चुनाव दफ़्तर की जगह और प्रभारियों को तैनात कर दिया जाएगा. 


चुनाव से पहले बसपा और सपा के कई सांसद भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अंदरखाने में बसपा के बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराने के लिए बात चल रही है. जैसे ही उनकी उम्मीदवारी पर फैसला होगा उनके बीजेपी में शामिल होने का रास्ता भी साफ़ हो जाएगा.