UP News: फिल्म 'काली' (Kaali) को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) को भी लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद ('Kaali' Poster Controversy) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब उत्तर प्रदेश इसको लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. 


यूपी पुलिस ने हिंदू देवताओं के अपमानजनक पोस्टर को लेकर ये एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर सोमवार को दर्ज हुई. यूपी ने फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, और जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. 



Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में आरोपी बिल्डर हाजी वासी गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया है ये आरोप


इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
यूपी पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ ये एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज की गई है. उनके खिलाफ धारा 120 बी, 153 बी, 295, 295 ए, 298, 504, 505 (1) (बी), 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा डायरेक्टर पर आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 भी लगाई गई है. वहीं दिल्ली पुलिस की IFSO इकाई ने भी 'काली' फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में IPC की धारा 153A और 295A के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.


बता दें कि फिल्म काली का पोस्टर आते ही विवादों में घिरा है. एक ओर लोग सोशल मीडिया पर इसको शेयर कर डायरेक्टर पर निशाना साध रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये हिंदुओं की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. फिल्म के जारी इस पोस्टर में एक महिला को मां काली के रूप में दिया गया है. जिसमें उन्हें सिगरेट पीते हुए भी दिखाया गया है. जिनके एक हाथ में त्रिशूल भी है.


ये भी पढ़ें-


Ghaziabad News: बीजेपी नेता से हेलमेट के बारे में पूछने पर हुई झड़प, विवाद के बाद चौकी प्रभारी लाइन हाजिर