UP News: उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद (Ghaziabad News) में नासिरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और पुलिस चौकी प्रभारी के बीच सोमवार को हुई मामूली बहस के बाद BJP कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी के बाहर धरना दिया. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे BJP कार्यकर्ता चौकी प्रभारी राजकुमार और थाना प्रभारी (एसएचओ) सिहानी गेट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे और पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे.


पुलिस के अनुसार जब नासिरपुर रेलवे क्रासिंग के पास चौकी प्रभारी राजकुमार वाहनों की जांच कर रहे थे और कुछ ही दूरी पर थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी खड़े थे, तभी BJP युवा मोर्चा, राज नगर मंडल के अध्यक्ष सागर मिश्रा अपनी बाइक पर जा रहे थे. चौकी प्रभारी ने बाइक रोका और मिश्रा से उनके हेलमेट के बारे में पूछताछ की जिस पर उन्होंने (मिश्रा) आपत्ति जताई.


चौकी प्रभारी पर थप्पड़ मारने का आरोप
पुलिस ने कहा कि इसके कारण बहस होने लगी और सूचना मिलने पर वहां BJP कार्यकर्ता जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मिश्रा ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने उन्हें थप्पड़ मारा.


पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल ने घटना का संज्ञान लिया और मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी को दी, जिन्होंने तुरंत चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया.


यह भी पढ़ें:


UP के स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर पर खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उठाए सवाल, ACS से मांगी पूरी जानकारी


UP Politics: क्या 2024 के चुनाव में अखिलेश यादव का साथ देंगे ओमप्रकाश राजभर? सुभासपा अध्यक्ष ने दिया ये जवाब