नोएडा: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में स्पा सेंटर को अभी तक खोलने की अनुमति नहीं दी है. इसकी वजह से स्पा सेंटर के लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने दिल्ली सरकार को स्पा सेंटर खोलने की अनुमति देने पर विचार करने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है. हालांकि, दिल्ली से सटे नोएडा में स्पा सेंटर खुले हुए हैं. इस बीच ग्रेटर नोएडा स्थित एक स्पा सेंटर से देह व्यापार का मामला सामने आया है.


दरअसल, यूपी पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के एक स्पा सेंटर में छापेमारी की और वहां से सात महिलाओं समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान स्पा के अलग-अलग कमरे में ये सभी लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले हैं. पुलिस ने इन कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं. ये मामला ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का है.


आसपास के लोगों ने की शिकायत


पुलिस ने आसपास के लोगों से मिल रही शिकायत के बाद यहां सोमवार की शाम छापेमारी की. पुलिस ने महिला-पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के साथ-साथ इनके पास से पैसे, कंडोम और कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद कीं. इसके साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक को भी गिरफ्तार किया और इन सभी को बीटा-2 पुलिस स्टेशन ले गई.


गिरफ्तारी के बाद परिजनों को जानकारी


पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. इसके बाद मामले की छानबीन की गई और पहली नजर में इसे सही पाया गया. इसके बाद में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार की शाम स्पा सेंटर में छापेमारी की गई. काफी संख्या में पुलिस बल होने की वजह से स्पा से कोई भाग नहीं सका और सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और गिरफ्तार हुए सभी लोगों के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई.


ये भी पढ़ें-


CM केजरीवाल पर अमरिंदर सिंह का तंज, कहा- क्या उन्हें गेहूं और धान के बीच का अंतर पता है?


Farmers' protest: किसानों का 'भारत बंद' आज, जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें