Uttar Pradesh News: महिला सशक्तिकरण की मिसाल साबित करने और प्रदेश में बेटियों को महफूज रखने का दम भरने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) महिला अपराध और सुरक्षा की जिम्मेदारी जिस खाकी के कंधों पर रख कर दम भर रही है उसी खाकी के साए में महिलाएं खुद को महफूज नहीं समझ रही हैं. इसकी बानगी कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में देखने को मिली जहां उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के एक सिपाही ने कानपुर देहात की एक पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के भरोसे बदनीयती से जाल में फंसाने का काम किया. इस बदनीयती के पीछे खाकी की डर्टी पिक्चर सामने आ गई. एक सिपाही ने पीड़िता को न्याय दिलाने के नाम पर मोबाइल के जरिए अश्लील चैट लिखकर अपने मंसूबों पर मुहर लगा दी.


पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली का है, जहां एक महिला किसी मामले को लेकर थाने गई हुई थी. उसने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा था कि उस दौरान लायक सिंह नाम के सिपाही की मुलाकात उससे हुई. उस सिपाही ने महिला का मोबाइल नम्बर ले लिया, जिसके बाद वो उसके साथ अश्लीलता भारी चैटिंग करने लगा. सिपाही हेड कांस्टेबल की चैटिंग तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं, जिसके बाद पुलिस विभाग की तरफ से उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है.


एएसपी ने क्या बताया
कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना भोगनीपुर के एक हेड कॉन्स्टेबल के मोबाइल की चैटिंग वायरल होने की जांच सीओ भोगनीपुर को दे दी गई है और उसे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है. महिला के साथ हुई बात की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, लेकिन सवाल खाकी से है और उसके ऊपर है कि आखिर जिन कंधों पर न्याय दिलाने की जिम्मेदारी थी वे इतने गैर जिम्मेदार कैसे हुए. समाज की बुराइयों से बचने के लिए जिस खाकी की चौखट पर लोग न्याय की उम्मीद लगाते हैं भला वो ऐसा कैसे कर सकता है.


Asad Ahmed Encounter: असद अहमद के साथ मारे गए शूटर गुलाम के जनाजे में शामिल नहीं होगा परिवार, मां-भाई का शव लेने से इनकार