Gonda News: गोंडा (Gonda) में नंदिनी नगर महाविद्यालय परिसर में उत्पादन की प्रकृति जैविक खेती पर संगोष्ठी योग प्रदर्शनी के साथ प्रगतिशील किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छुट्टा जानवरों से निजात पाने के महत्वपूर्ण उपाय बताए गए. पदम श्री में सेठ पाल सिंह चंद्रशेखर सिंह शैलेंद्र सिंह और संकल्प चौहान मौजूद रहे और किसानों ने अपने अपने अनुभव साझा किए. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर कहा कि उनके ऊपर 5 लाख से अधिक का ईनाम था तो उनको कहीं सरेंडर कर देना चाहिए था. 


बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब कोई अपराधी फरार होगा और मिलेगा तब उसका एनकाउंटर तो किया जाएगा, आज वह मिल गया और उसको मार दिया गया.विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहती है कि विपक्ष मजबूत हो. सबसे ज्यादा निराशा कांग्रेस से है, 2024 के लोकसभा सीट में बीजेपी एक बार फिर से बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.


असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर कही ये बात
भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने माफिया अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि उनको कहीं सरेंडर कर देना चाहिए था, 5 लाख के इनाम का मतलब मरना है. उनको कहीं भाग करके सरेंडर हो जाना चाहिए था जब किसी अपराध के ऊपर 5 लाख इनाम बढ़ता जाता है तो यह मानकर चलिए कि एनकाउंटर होगा. जब कोई अपराधी मिलेगा तो उसके ऊपर ही ईनाम होगा, तभी तो उसको मारा जाएगा. 


 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि यही लोग तो गड़बड़ कर रहे हैं यह लोग सीरियस नहीं है. भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि विपक्ष मजबूत हो, राहुल गांधी ने देश में इतनी लंबी यात्रा की और फिर भी गड़बड़ कर दी. विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है, हमको व्यक्तिगत तौर पर सबसे ज्यादा निराशा है.


यह भी पढ़ें:-


Asad Ahmed Encounter: आखिरी बार बेटे असद का चेहरा देखने के लिए सरेंडर करेगी शाइस्ता परवीन, आज हुआ है एनकाउंटर