UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सरकार के आदेशानुसार मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण में नारी सशक्तिकरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में थाना अचलगंज की क्षेत्राधिकारी माया राय की अध्यक्षता में किया गया. जिसके तहत थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी ने ग्राम सभा कोरारी कलां में शक्ति दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी महिलाओं को एकत्रित करके मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम के अंतर्गत थानाध्यक्ष, महिला आरक्षी पूजा शर्मा और पूजा यादव ने सभी महिलाओं को शासन की ओर से प्रसारित हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी . इसके साथ ही महिला आरक्षी पूजा शर्मा ने वहां पर उपस्थित बालिकाओं को आत्म संरक्षण व जूडो, कराटे के गुण सिखाए. पुलिस के अनुसार सेल्फ डिफेंस की इन तकनीक से बालिकाएं राह चलते मनचले युवकों या किसी भी तरह के हमले के दौरान खुद को बचाने के लिए कर सकते हैं.


बच्चियों को सिखाई गई सेल्फ डिफेंस की तकनीक


बच्चियों ने सेल्फ डिफेंस की तकनीक सीखने के साथ ही भविष्य में आगे भी ऐसे ही आत्म संरक्षण के क्लासेस चलाने की अपील की, कार्यक्रम में उप निरीक्षक नीरज सिंह, मुख्य आरक्षी बृजेंद्र, मुख्य आरक्षी अजवेश, आरक्षी प्रवीण चौरसिया, आरक्षी विवेक मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे. 


चौपाल लगाकर शक्ति दीदी ने सिखाया सेल्फ डिफेंस


मिशन शक्ति के अभियान में थाना बेहटामुजावर में दो निजी मेडिकल कॉलेज में बीट महिला पुलिस अधिकारी ने चौपाल लगाकर महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की जानकारी दी. इसी तरह थाना माखी में दो इंटर कॉलेज में एसपी के निर्देशन पर महिला बीट अधिकारियों ने महिलाओं को जागरूक कर उन्हें टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी. थाना औरास क्षेत्र में भी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में महिलाओं को जागरूक किया गया.


महिला सशक्तिकरण के तहत जागरूकता अभियान


इसके साथ ही मुसीबत के समय 1090, 181, 112 समेत अन्य नम्बरों की जानकारी देकर सहायता लेने की बात कही गई. थाना दही में टिकरगढ़ी स्थित एक कॉलेज में महिला पुलिस अधिकारी ने चौपाल में मौजूद महिलाओं, युवतियों को जागरूकता को लेकर जानकारी दी. थाना पुरवा पुलिस ने भी महिला सशक्तिकरण के तहत त्रिपुरारपुर में जागरूकता अभियान चलाया. थाना बारासगवर, सोहरामऊ, बिहार, आसीवन, बांगरमऊ, अजगैन, गंगाघाट में भी महिलाओं को जागरूक करने का अभियान चला.


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: केशव प्रसाद मौर्य ने 2024 को लेकर किया बड़ा दावा, सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर कही ये बात