BJP Nari Shakti Vandan Sammelan: उत्तर प्रदेश के जालौन में आयोजित बीजेपी का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गया जब किसी बात को लेकर बीजेपी की महिला कार्यकर्ता ही आपस में भिड़ गई. अनुशासन का दम भरने वाली पार्टी की महिलाओं कार्यकर्ताओं में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान यहां जमकर थप्पड़ और घूंसे चले और महिलाएं बुरी तरह एक दूसरे के बाल खींचने हुए नजर आई. बीच सड़क पर हुए इस हंगामे को देखकर लोग हैरान रह गए. 


महिला कार्यकर्ताओं के बीच हुए इस घमासान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला कार्यकर्ताओं को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. इस मारपीट के दौरान कुछ युवक भी दिख रहे हैं जो महिला को मारते हुए नजर आ रहे हैं. 


बीच सड़क पर जमकर हुआ बवाल
बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के बीच जब ये बवाल हो रहा था तो उस वक्त वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. किसी भी भी मामला शांत कराने की कोशिश नहीं की. इस दौरान कई लोग महिलाओं की बीच हो रही इस मारपीट का वीडियो भी बनाते दिखे. 


दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए नारी शक्ति वंदन कानून की जानकारी देने के लिए सभी विधानसभावार इस तरह के महिला सम्मेलन कराए जा रहे हैं. जालौन में भी इसी तर्ज पर नारी शक्ति वंदन सम्मेलन बुलाया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा पहुंचे थे. वहीं यूपी सरकार की पूर्व मंत्री अर्चना पाण्डेय भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. 



सपा ने कसा योगी सरकार पर तंज
बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है, वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इसे लेकर बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए पहले अपने नेताओं को अनुशासन में रहना सिखाएं. 


ये भी पढ़ें:


UP News: डेंगू और वायरल के मामलों में कमी, पॉजिटिविटी दर में आई गिरावट, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह