Meerut Crime News: यूपी के मेरठ जिले में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं. बदमाश अब पुलिस पर भी हमला करने से नहीं घबरा रहे हैं. बदमाशों ने परतापुर इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल, बीती रात बदमाशों ने यूपी पुलिस के सिपाही को गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.


पीआरवी में तैनात है घायल सिपाही
जख्मी सिपाही का नाम दुष्यंत है. दुषंय्त मेरठ के देहली गेट थाना की पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) में तैनात है. बताया जा रहा है कि दुष्यंत बीती रात अपनी कार से थाना परतापुर क्षेत्र में किसी काम से गया था. कुछ बदमाशों ने दुष्यंत की कार रोकर उसे गोली मार दी. इलाके में गश्त कर रही 112 की गाड़ी ने दुष्यंत को घायल अवस्था में देखा. पुलिस ने फौरन दुष्यंत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.


मौके पर पहुंची आला अधिकारी
सिपाही को गोली मारे जाने की खबर के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे. पूछताछ में दुष्यंत ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले उसके पारिवारिक और नजदीकी ही हैं. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


ये भी पढ़ें:


अखिलेश यादव का दावा- यूपी में बनेगी 'सपा-महान दल' की सरकार, केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज


यूपी: AAP का जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच की मांग