यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी सिलसिले में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर यूथ विंग के कार्यकर्ताओं साथ रणनीति पर चर्चा की. 


बैठक के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. श्रीनिवास ने कहा कि कोरोना काल के दौरान यूपी सरकार का मिस मैनेजमेंट देखने को मिला. ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हो गई. यूपी सरकार को जिलेवार एक लिस्ट बनानी चाहिए. कोरोना काल में जिसकी नौकरी चली गई उसे रोजगार देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी अपराध मुक्त नहीं अपराध वाला प्रदेश बन गया है. 


मोदी सरकार पर भी किया वार
श्रीनिवास ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते झोला लेकर आया हूं और झोला लेकर चला जाऊंगा, लेकिन वे पूरे देश को झोला देने में क्यों लगे हैं. श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि मोदी ने सूर्यग्रहण देखने के लिए बर्लिन से ढाई लाख रुपये का चश्मा मंगवाया था जबकि देश मे 20 करोड़ लोगों को सिर्फ एक टाइम का खाना ही मिल पाता है. ये हालात देखने के लिए कौन सा चश्मा चाहिए?


"बीजेपी है तो महंगाई है"
उन्होंने कहा कि मोदी और बीजेपी है तो महंगाई है. सरकार को पेट्रोल पंप का नाम बदलकर वसूली केंद्र करना चाहिए. श्रीनिवास ने कहा कि यूथ कांग्रेस युवाओं से फीडबैक ले रही है. रोज़गार, पढ़ाई इन सभी पर जल्द ही डेटा सबके सामने होगा.


ये भी पढ़ें:


बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- योगी को पसंद नहीं विकास, गरीबों की जमीन छीनना चाहती है सरकार


यूपी: बीजेपी शुरू करेगी महापुरुषों की प्रतिमा का सफाई अभियान, 100 कार्यक्रमों का प्लान तय