Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुही राज पुलिस ने साइबर ठगों का भांडाफोड़ करने में बड़ी सफलता मिली है. तमकुही राज पुलिस और साइबर सेल की टीम के संयुक्त कार्रवाई कर वांछित साइबर ठग को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. यह साइबर ठग लोगों को विश्वास में लेकर उनके मोबाइल फोन से ओटीपी प्राप्त कर ठगी करने का काम करते थे. यह कई प्रान्तों में अपना जाल बिछाकर भोले भाले लोगों को फोन कर विश्वास में लेकर ठगने का काम करते थे. 


पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि ये साइबर ठगी का वांछित अभियुक्त छत्तीसगढ़ में वांटेड है. वह कुशीनगर में अपने साथियों के साथ काम करता था. पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 और साइबर ठगों को पकड़ा है, जो मुख्य आरोपी के साथी थे. यह गिरोह वॉइस मैचिंग करके लोगों का एटीएम कार्ड फर्जी तरीके से तैयार कर पैसा निकालने का काम करते थे. पुलिस का कहना है कि वॉइस मैचिंग करके लोगों को अपने जाल में फंसाते थे.


आरोपियों से बरामद हुईं ये चीजें
साइबर ठग पीड़ितों को अपने जाल में फंसाने के बाद उनसे ओटीपी मांग कर, अकाउंट से पूरा पैसा निकाल लेते थे. तमकुही राज पुलिस ने इन लोगों के पास से दो लाख 10 हजार नगद, 50 फर्जी आधार कार्ड, 95 फर्जी सिम कार्ड, 25 कूट रचित मोहरें, 21 एटीएम, चार लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, एक सफारी गाड़ी और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस के मुताविक, आरोपियों के पास से 40 लाख रुपये के समान भी बरामद हुए हैं.


पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ये कई राज्यो में आम जनता के साथ साइबर ठगी करते हैं. इस मामले में ये सभी कई राज्यों में अभियुक्त भी हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों से अपील है कि किसी भी प्रकार का फोन आये और आपसे आपका डिटेल मांगे, तो आप शेयर न करें. अगर आप बैंक डीटेल इनके साथ शेयर करते हैं तो आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: 


UP News: प्रयागराज के बस कंडक्टर पर हुए हमले को लेकर योगी सरकार सख्त, एक्शन में यूपी ATS


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply