Dog Attack In Ghaziabad: गाजियाबाद (Ghaziabad) में आए दिन कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को शहर में कुत्ते के काटने की लगातार तीसरी वारदात सामने आई जिसमें एक पिटबुल ब्रीड डॉग (Pitbull Breed Dog) ने पार्क में खेल रहे एक बच्चे काट-काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई. घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके चेहरे पर 200 टांके आए हैं.



संजय नगर इलाके का है मामला


गाजियाबाद में पालतू कुत्ते लगातार जनता पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के  सेक्टर 23 के संजय नगर इलाके का है. यहां रहने वाले पुष्प त्यागी नामक 11 साल के बच्चे पर पिटबुलर पिटबुल ब्रीड डॉग ने जानलेवा हमला कर दिया. यह वारदात उस समय हुई जब बच्चा पार्क में खेल रहा था. बच्चे के चेहरे पर करीब 200 टांके आए हैं और बच्चा फिलहाल बोलने में असमर्थ है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले से बच्चे के परिजनों में काफी रोष है.  बता दें कि कुत्ते द्वारा जानलेवा हमला करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. हाल फिलहाल में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. कुछ दिनों पहले नोएडा और गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में भी पालतू कुत्ते द्वारा जानलेवा हमला करने की बात सामने आई थी.


पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन न कराने वालों पर नगर निगम की कार्रवाई


वहीं, इस मामले में नगर निगम अधिकारी अनुज सिंह ने बताया पहले भी हमने कार्रवाई की है. हम लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाएं. उन्होंने कहा कि हमने राजनगर एक्सटेंशन में पहले कार्रवाई करते हुए 5000 का जुर्माना लगाया था. उन्होंने कहा कि  संजय नगर सेक्टर 23 में रहने वाले सुभाष त्यागी ने बिना रजिस्ट्रेशन कराए कुत्ते को अवैध रूप से पाल रखा था जिनके ऊपर भी 5000 का दंड लगाया गया. अधिकारी ने कहा कि  गाजियाबाद नगर निगम लगातार डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. लापरवाई बरतने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पिटबुल प्रजाति कुत्तों में काफी खतरनाक प्रजाति मानी जाती है. एक बार बेकाबू होने पर इसे काबू करना काफी मुश्किल होता है.


यह भी पढ़ें:


Saharanpur News: हाथ जोड़कर एसएसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला-साहब अब सुधरना चाहता हूं लेकिन...


Bareilly News: खुले आसमान के नीचे रोते रहे मासूम बच्चे और महिलाएं, 56 घरों पर चला BDA का बुलडोजर