Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से एक बड़ी खबर आई है. यहां बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के चंदपुर इलाके में 56 घरों पर बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) ने बुलडोजर चलवा दिया. इस कार्रवाई के बाद दूर दूर तक तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. दूर-दूर तक सिर्फ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है. खुले आसमान के नीचे लोगों का सामान बिखरा पड़ा है. महिलाएं अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ कड़कड़ाती धूप में खुले आसमान के नीचे रो रही हैं.


दिल दहलाने वाली तस्वीरें
एक साथ चलते दर्जनों बुलडोजर से तोड़े जा रहे मकान, पल भर में धराशाई होते आशियाने, लाठीचार्ज करती पुलिस, सड़क पर बिखरा पड़ा सामान, कड़कड़ाती धूप में खुले आसमान के नीचे बैठे छोटे छोटे मासूम बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और पुरुष, ये दिल दहला देने वाली तस्वीरे बरेली के चंदपुर की हैं. यहां बीडीए रामगंगा नगर आवासीय कॉलोनी बना रहा है. बीडीए के मुताबिक उसने 2004-05 में इस जमीन का अधिग्रहण किया था लेकिन इस बीच लोगों ने यहां सैकड़ों मकान बना लिए. अब बीडीए इन घरों को तोड़कर जमीन को खाली करवा रहा है.


Mahant Narendra Giri Case: क्या आनंद गिरि को मिलेगी बेल? कल फैसला सुनाएगा इलाहाबाद हाईकोर्ट


पुलिस ने किया लाठीचार्ज
गुरुवार को बीडीए ने चंदपुर में 56 घरों पर बुलडोजर चला दिया. बीडीए इन सभी लोगों को कई बार घर खाली करने के लिए नोटिस दे चुका है लेकिन इन लोगों ने घर खाली नहीं किए जिसके बाद बीडीए की टीम कई थानों की पुलिस, पीएसी की टीम को लेकर पहुंची. मौके पर दर्जनों बुलडोजर मंगाए गए और फिर घरों से लोगों को पुलिस के द्वारा निकलवा दिया गया और फिर घरों को तोड़ दिया गया. इसके बाद लोगों ने विरोध किया और बीडीए की टीम पर पथराव कर दिया, पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया.


लोगों में जबरदस्त आक्रोश
वहीं बीडीए की इस बड़ी कार्रवाई से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. लोग सरकार से काफी नाराज हैं. फिलहाल लोगों के घर टूटने से लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. जिन लोगों के घरों पर बुलडोजर चला है उनका कहना है कि उनके पास इलाहाबाद हाईकोर्ट का स्टे है, उसके बावजूद बीडीए के अफसरों ने उनके स्टे को नहीं माना और घर तोड़ दिए. 


Kedarnath Yatra 2022: केदारनाथ यात्रा के इतिहास में टूटे पिछले सभी रिकॉर्ड, सिर्फ 126 दिन में पहुंचे इतने तीर्थयात्री