लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को करीब 73.5 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चला. राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 20 जिलों में 2.72 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 73,663 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम सभा सदस्य के पदों की 2.14 लाख सीटें हैं.


आयोग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 73.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 746 सीटों पर 10,416 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,530 सीटों पर 88584 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,379 सीटों पर 1,16,162 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड की 1,80,473 सीटों पर 57,649 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.


इन 20 जिलों में हुआ था मतदान
 
अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर.


ये भी पढ़ें:


यूपी: जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर पुलिस सख्त, 62 आरोपी गिरफ्तार