UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में वर्ष 2026 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल और योगी सरकार में भागीदार निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी अकेले पंचायत चुनाव लड़ेगी. उनके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल (एस) ने भी कहा था कि वह पंचायत चुनाव, बीजेपी के साथ नहीं लड़ेंगे. 

Continues below advertisement

इन सबके बीच संजय निषाद ने कहा है कि अलग-अलग चुनाव लड़कर भी निषाद पार्टी , बीजेपी का साथ देगी. यह कैसे संभव होगा, इस पर भी निषाद ने सारे समीकरण समझाए हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत का अर्थ शुद्ध हिंदी शब्द पंचायत है. अगर कोई किसी के खिलाफ अन्याय कर रहा है किसी का हिस्सा लूटा जा रहा है कोई किसी के हिस्से पर कब्जा कर रहा है तो इसका समाधान पंचायत के द्वारा होता. इसका नाम है ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत.

काबीना मंत्री ने कहा कि तो पंचायत में जो शोषित, वंचित, समुदाय, गरीब, युवा, किसान हैं , उनका हिस्सा है. हिस्सा कैसे मिले? तो वो चुनाव लड़ कर जब पंचायत में आएंगे तो ऐसा होगा. पंचायत में सभी जाति के लोग चुनाव लड़ेंगे और जीतकर आएंगे.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि मान लीजिए भारतीय जनता पार्टी का एक विजन, मिशन है. निषाद पार्टी का अपना एक मिशन है. हमारा ये है कि जो राजनीति का शिकार हैं, जो कमजोर हैं और गांव का कोई व्यक्ति राजनीति में भागीदार बनना चाहता है तो उसको प्रधान बनना पड़ेगा. अगर राजनीति में भागीदार बनना है तो सत्ता की ताकत सुख देती है. आप सत्ता में तभी रहेंगे जब वोट पड़ेगा तो ग्राम पंचायत का चुनाव होता है. बीडीसी का क्षेत्र पंचायत चुनाव है. दस गांव में ये जिला पंचायत का चुनाव है तो हम शुरू से ही चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे.

यूपी के सभी 75 जिलों में ई रिक्शा, ओला-उबर चलाने वालों के लिए नए नियम! करने होंगे 2 जरूरी काम

यूं बीजेपी का साथ देंगे संजय निषाद...संजय निषाद ने कहा कि जहां कोई लड़ेगा और कुछ जगह लड़ेगा, किसी को रोका नहीं जा सकता, बीजेपी खुद नहीं रोकती, सपा खुद नहीं रोकती. ये सब लड़ कर आते हैं .जो जीते और जो हारे वो भी हमारे हैं.

उन्होंने कहा कि हमने अभी रथयात्रा शुरू की थी. लोगों की राय है कि हम चुनाव लड़ेंगे. हमें चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है. हमने कहा ठीक है लेकिन एक लड़ो, नेक लड़ो, आपस में मत लड़ो. हर जगह पहले 2010 में हमने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा 2015 और 16 में हमने चुनाव लड़ा, 2021 में लड़े हैं. अब 2026 का चुनाव होने वाला है हम लड़ेंगे और जीतेंगे. 

निषाद ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का जो सिंबल का चुनाव है, उसमें हम पहले भी बीजेपी के साथ रहे हैं. फिर उनके साथ रहेंगे. फिर जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष और प्रमुख बनाए जाएंगे.