UP News: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूस करने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. यूपी सरकार और रेलवे विभाग ने अब इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत प्रदेश के रेलवे स्टेशनों की निगरानी को पहले से ज्यादा पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही इन स्टेशनों पर फोटोग्राफी और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये फैसला प्रदेश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. 

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई हैं. जांच के दौरान सामने आया है कि ज्योति ने रेलवे को लेकर कई वीडियो बनाए और उन्हें पाकिस्तान तक साझा किया. यही नहीं उसने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और कई खुफिया जानकारी साझा की. ये वीडियो सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक हो सकते हैं. 

यूपी के रेलवे स्टेशनों पर वीडियोग्राफी बैनउत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और रेलवे की तरफ से ये कदम उठाया गया है. प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के तमाम रेलवे स्टेशनों की निगरानी को कड़ा किया जाएगा. कोई भी बिना इजाजत के रेलवे परिसर में किसी तरह की वीडियो ग्राफी या रील नहीं बना सकता है. प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों को ये हिदायत दी गई है. रेलवे विभाग भी इसे लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है. आदेश के तहत बिना प्रशासनिक अधिकारी की अनुमति के रेलवे स्टेशन पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी नहीं की जा सकेगी. 

यूपी में अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और मथुरा जैसे प्रमुख तीर्थ स्थल हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. यहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं. इन स्टेशनों पर विशेष रूप से एहतियात बरती जाएगी. अगर किसी को रेलवे परिसर में रील या वीडियोग्राफी करनी है तो उन्हें पहले इजाजत लेनी होगी. अधिकारियो ने कहा कि कुछ ब्लॉगर और यूट्यूबर स्टेशनों के वीडियो बनाते हैं जो बहुत चिंताजनक है. जिसके साथ समझौता नहीं किया जा सकता है. 

इनपुट- बलराम पांडेय

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का बड़ा ऐलान, दी ये जानकारी