UP Government Hospital News Today: उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाले लोगों के लिए यूपी सरकार ने बड़ी राहत दी है. अब मरीजों को अपनी जांच की रिपोर्ट के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. अब रिपोर्ट आ जाने पर मरीज अपने मोबाइल पर ही अपनी रिपोर्ट देख सकेंगे. जिससे उन्हें लाइन में लगने वाली असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. ये व्यवस्था प्रदेश के 126 जिला चिकित्सालयों में शुरू की गई है.


इन जिला चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब को एल.आई.एस. के माध्यम से पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है. इस व्यवस्था को पाने के लिए मरीजों को http://www.updhpathreport.com पर login करना होगा, जहां अपनी जानकारी डालकर अपनी रिपोर्ट आसानी से पा सकेंगे.


मरीजों को यूपी सरकार ने दी बड़ी राहत 


आम तौर पर  मरीजों को नमूना देने के बाद रिपोर्ट लेने के लिए पैथोलॉजी लैब के दूसरे दिन चक्कर लगाने पड़ते थे. पर अब इस नई व्यवस्था से कुछ ही घंटों में मरीजों के मोबाइल पर मैसेज से रिपोर्ट पहुंच जायेगी. सैंपल देने के कुछ ही घंटों में मरीज के मोबाइल पर एक लिंक का मैसेज आयेगा. मरीज जैसे ही उस लिंक को खा लेंगे, तो वेबसाइट पर सीधे मरीज की जांच रिपोर्ट खुल जायेगी. यह रिपोर्ट दिखाकर मरीज डॉक्टर से दवा ले सकते हैं. इस व्यवस्था को लागू करने से पहले 2 दिन इसका ट्रायल किया गया है.


इन अस्पतालों में शुरू हुई व्यवस्था


लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल ,सिविल अस्पताल ,झलकारी बाई अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, ठाकुरगंज जिला अस्पताल और रामसागर मिश्रा अस्पताल में ये ऑनलाइन जांच रिपोर्ट की व्यवस्था शुरू हो गई है। इसके साथ ही प्रयागराज और वाराणसी के चार-चार अस्पतालों में, अयोध्या और बस्ती के तीन-तीन अस्पतालों में, मऊ और बाराबंकी के दो- दो अस्पतालों में ,आजमगढ़, बलिया, गोंडा ,जौनपुर, कुशीनगर, भदोही, चंदौली, संत कबीर नगर, रायबरेली ,श्रावस्ती और सीतापुर के एक-एक अस्पतालों में ऑनलाइन जांच रिपोर्ट भेजने की व्यवस्था शुरू कर ली गई है। ऐसे ही कानपुर, महोबा ,उन्नाव ,उरई ,मैनपुरी, गाजियाबाद ,रामपुर ,बरेली ,इटावा, आगरा ,फर्रुखाबाद, हाथरस, मुजफ्फरनगर ,ललितपुर ,मुरादाबाद, सीतापुर ,अमरोहा ,बदायूं ,बिजनौर, कन्नौज ,पीलीभीत ,बुलंदशहर, सहारनपुर ,गौतमबुद्ध नगर में भी यह व्यवस्था शुरू हुई है.


ये भी पढ़ें: 'लेबर कॉलोनियों पर इनकी नजर है', कानपुर में अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात