Pakistan Zindabad Slogan Fact Chack: बाराबंकी की बेलरहा नगर पंचायत सीट पर सपा प्रत्याशी की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों पर कार्यवाई को लेकर फतेहपुर कोतवाली का घेराव किया था.


पुलिस बोली वीडियो से की गई छेड़छाड़


हालांकि अब इस वीडियो के लेकर पुलिस ने बयान जारी किया है. जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है वह फतेहपुर कस्बे से संबंधित है. उन्होंने कहा जांच में हमें कुछ और वीडियो मिले हैं और मूल वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. आशुतोष मिश्र ने कहा कि छेड़छाड़ वाले वीडियो की जांच की जा रही है, वीडियो से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.






'धारा 144 के उल्लंघन को लेकर हिरासल में लिए गए कुछ लोग'


वहीं इसके अतिरिक्त प्रसारित वीडियो में जुलूस निकालकर नारेबाजी कर आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना फतेहपुर पर अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.


यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
बता दें कि यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. बीजेपी ने नगर निगम की सभी 17 सीटों पर कब्जा जमाया है. कहते हैं केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है, यदि इस बात में सच्चाई है तो यह बीजेपी के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि इन चुनावों को  2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव में AAP और AIMIM जैसे दलों ने भी किया कमाल, वोट प्रतिशत में हुआ इजाफा