UP Nikay Chunav Results 2023 Live: यूपी नगर निकाय चुनाव में किसकी बनेगी सरकार और किसको इस बार निराश होना पड़ेगा, आज वो घड़ी आज चुकी है. अब से थोड़ी ही देर में 8 बजे से निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. वोटों की गिनती के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में 353 काउंटिंग सेंटर बनाए हैं. जहां पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही मतगणना केंद्रों में तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और उनके समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया है. 


यूपी नगर निकाय चुनाव दो चरणों में सम्पन्न कराए गए हैं. पहले चरण के लिए 4 मई को वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान हुआ था. इसके साथ ही यूपी की दो विधानसभा स्वार और छानबे सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं, जिसके लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी. निकाय चुनाव के साथ आज इन दोनों सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे भी आएंगे. 


थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना


सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे, इसके बाद अन्य मतों की गिनती शुरू होगी. चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्रों के बाहर तमाम राजनीति दलों के प्रतिनिधियों और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. 


नगरीय निकाय चुनाव में 17 मेयर, 1420 पार्षद के साथ-साथ नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष और नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य के लिए भी वोटिंग हुई थी. वोटों की गिनती भी सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसके बाद कई राउंड की गिनती होगी और धीरे-धीरे नतीजे आते रहेंगे. इसके अलावा नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव हुआ था. चुनाव में 17 महापौरों और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए.


राजनीतिक दलों के लिए लिटमस टेस्ट


यूपी निकाय चुनाव को इस बार सभी राजनीतिक दलों के लिए लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. इनका असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. निकाय चुनाव में जिस भी पार्टी की जीत होगी, उससे प्रदेश में उसकी लोकप्रियता का पता लगेगा. यही वजह है कि इस बार निकाय चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगाई है.