UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निकाय चुनाव के दोनों चरणों को मिलाकर 55 चुनावी सभाएं और रैलियां कीं. इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का भी जिक्र किया. इस दौरान खास बात यह रही कि सीएम योगी ने एक बार भी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) या अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के नाम का जिक्र नहीं किया. यहां तक कि सीएम योगी जब प्रयागराज (Prayagraj) में सभा करने पहुंचे तो सबको लगा कि अब वह अतीक और अशरफ का जिक्र जरूर करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, सीएम योगी ने प्रयागराज में चुनावी मंच से इतना जरूर कहा कि 'प्रकृति न्याय करती है' और अपने इस बयान की वजह से लगातार चर्चाओं में बने रहे.


सीएम योगी 2 मई को प्रयागराज पहुंचे थे, जहां चुनावी सभा के मंच से उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत रामचरितमानस की एक पंक्ति से की, जो पंक्ति थी 'कर्म प्रधान बिस्व करि राखा, जो जस करई सो तस फल चाख'. इसके बाद सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि प्रयागराज की धरती अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती, प्रकृति न्याय जरूर करती है, जो जैसा करेगा, उसे वैसा ही फल मिलता है, जिन लोगों ने अन्याय किया था, उनका न्याय प्रकृति ने कर दिया. इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान सीएम के कुछ और भाषण भी काफी सुर्खियों में रहे. जैसे- नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा और दूसरा रंगदारी ना फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती.


'सीएम योगी काम करने में विश्वास रखते हैं'


वहीं इसे लेकर बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह कहते हैं कि सीएम योगी काम करने में विश्वास रखते हैं, बातें करने में नहीं. उनका बहुत ही गंभीर व्यक्तित्व है. वह लगातार प्रदेश के विकास पर ध्यान देते. उन्होंने माफियाओं के खिलाफ सदन में कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा, माफियाओं को खत्म कर दूंगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश को आज हिंदुस्तान के सबसे सुरक्षित राज्य के रूप में स्थापित कर दिया है. माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हुई. 11 हजार करोड़ से अधिक की उनकी संपत्ति जब्त की.


बीजेपी की अभूतपूर्व जीत होगी- राजेश्वर सिंह 


राजेश्वर सिंह ने कहा कि 6 सालों में 66,000 अपराधी गैंगस्टर और आईपीसी की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए, 200 से ज्यादा अपराधी मुठभेड़ में मारे गए, 600 से ज्यादा अपराधियों पर रासुका लगाई गई. ऐतिहासिक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुई, विदेशों से लोग आए. कोई भी तब तक रुपया नहीं लगाना चाहता है, जब तक उसे सुरक्षा का विश्वास न हो. शहर की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर भरोसा है, विश्वास है. बीजेपी की नीतियों पर विश्वास है. बीजेपी की अभूतपूर्व जीत होगी. मुझे लगता है कि इस बार सभी नगर निगम हम जीतेंगे, क्योंकि जनता विकास चाहती है, जो हमारी सरकार दे रही.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: नतीजों से पहले जानें 2017 के नगर निगम चुनाव में क्या हुआ था, किस पार्टी को मिली थी कितनी सीटें?