UP Nikay Chunav Results 2023: उत्तर प्रदेश में दो चरणों में हुए नगर निकाय चुनावों में अधिकतर सीटों का परिणाम शनिवार की देर रात तक घोषित हो गया, लेकिन रविवार की सुबह तक मैनपुरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, जौनपुर जिले की खेतासराय नगर पंचायत अध्यक्ष और रामपुर जिले में एक नगर पंचायत में सदस्‍य का परिणाम घोषित नहीं हो सका.


राज्‍य निर्वाचन आयोग (एसईसी) की वेबसाइट के अनुसार, नगर निगम के महापौर के लिए प्रदेश की 17 सीटों पर और 1420 पार्षदों के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं. इसके अलावा, 199 नगर पालिका परिषदों में 198 अध्यक्षों के परिणाम घोषित किये जा चुके लेकिन अभी नगर पालिका परिषद मैनपुरी का परिणाम आना बाकी है. राज्य में नगर पालिका परिषदों में 5327 सभासदों के सभी पदों के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं.


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी मतगणना पूरी नहीं हुई है. हालांकि, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार की देर शाम ट्वीट किया था, ‘‘मैनपुरी में अब भी मतगणना जारी है… धीरे हुई है या धीरे की जा रही है?’’


UP Nikay Chunav 2023: मायावती के आरोपों पर डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार, बोले- फिर चुनाव होगा और...


जौनपुर जिले की सीट पर भी परिणाम नहीं आया
उन्होंने इसके पहले एक अन्‍य ट्वीट में आरोप लगाया था, ‘‘उप्र में भाजपा चुनाव जीतने के लिए अपने हर पैंतरें का इस्तेमाल कर रही है. हारती जगहों पर मतगणना धीमे करवा रही है. कुल वोट से अधिक गिनती होने पर तकनीकी गलती बता रही है. अधिकारियों पर दबाव डालकर मनमाने तरीके से फिर से गणना करवा रही है. भाजपा फरेबी मतगणना से जीत रही है, मतदान से नहीं.’’


आयोग के अनुसार अभी जौनपुर जिले में खेतासराय नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव का परिणाम आना बाकी है. इसके अलावा रामपुर जिले में एक नगर पंचायत के वार्ड सदस्य का भी परिणाम घोषित नहीं हुआ है. राज्‍य में 544 नगर पंचायत अध्यक्षों में 543 और 7177 नगर पंचायत सदस्यों में 7176 पदों पर परिणाम घोषित हो चुका है. इसमें रामपुर में 88 नगर पंचायत सदस्‍यों के पदों में सिर्फ 87 पर ही परिणाम घोषित हुए हैं.


गौरतलब है कि उप्र में दो चरणों में चार मई और 11 मई को नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान हुआ और 13 मई से मतगणना जारी है.